शादी की नीयत से बारीडीह की छात्रा को बनाया बंधक

छात्रा टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में पढ़ती है जमशेदपुर : बारीडीह निवासी छात्रा को गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी गुलशन सिंह, हरजीत कौर एवं सर्वजीत सिंह ने विवाह की नीयत से जबरन अपने घर में रखा है. छात्रा के पिता ने इस संबंध में तीनों के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद (संख्या-458/17) दाखिल कराया है. छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 5:13 AM

छात्रा टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में पढ़ती है

जमशेदपुर : बारीडीह निवासी छात्रा को गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी गुलशन सिंह, हरजीत कौर एवं सर्वजीत सिंह ने विवाह की नीयत से जबरन अपने घर में रखा है. छात्रा के पिता ने इस संबंध में तीनों के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद (संख्या-458/17) दाखिल कराया है. छात्रा टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में पढ़ती है.
आरोपी गुलशन की बहन हरजीत कौर भी उसी महाविद्यालय में पढ़ती है, जिसके कारण हरजीत एवं उसके भाई का उनके घर आना-जाना था. इसी दौरान बीते 3 फरवरी को हरजीत, उसका भाई गुलशन एवं पिता सुरजीत सिंह छात्रा के घर आये तथा पिकनिक मनाने जाने की बात कहकर उनकी बेटी को ले गये. उसके बाद से उनकी बेटी घर नहीं लौटी.

Next Article

Exit mobile version