शो रूम से 35 लाख की बैटरी चोरी में सात धराये

गैंग का सरगना चांडिल का संतोष महतो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बनाता था निशाना तड़ीपार सोनू के भाई मोनू के जुगसलाई स्थित घर से बैट्री बरामद सुंदरनगर में माइका मोल्ड कंपनी में लाखों की डकैती मामले का भी हुआ खुलासा जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित एक्साइड बैट्री के शो रूम और गोदाम से नकद 1.40 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 5:13 AM

गैंग का सरगना चांडिल का संतोष महतो, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बनाता था निशाना

तड़ीपार सोनू के भाई मोनू के जुगसलाई स्थित घर से बैट्री बरामद
सुंदरनगर में माइका मोल्ड कंपनी में लाखों की डकैती मामले का भी हुआ खुलासा
जमशेदपुर : एनएच-33 स्थित एक्साइड बैट्री के शो रूम और गोदाम से नकद 1.40 लाख रुपये समेत 35 लाख की बैट्री चोरी करने के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने गैंग के सरगना चांडिल के पारडीह पीआइसी में रहने वाले संतोष महतो उर्फ बिठल समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी की 71 पीस बैट्री तड़ीपार सोनू मिश्रा के भाई मोनू मिश्रा के जुगसलाई स्थित छपरिया मोहल्ला घर से बरामद किया है. अन्य आरोपियों की निशानदेही पर तीन पीस यूपीएस तथा एक पीस मोबाइल टेब जब्त किया गया है. इसकी जानकारी ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी
. उक्त गिरोह में गिरफ्तार संतोष महतो, तारकेश्वर शर्मा, मो राजू तथा निहार मिश्रा ने सुंदरनगर में जनवरी माह में माइका मोल्ड कंपनी में लाखों की डकैती की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि डीएसपी बिमल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, एमजीएम थानेदार इमदाद अंसारी और सुंदरनगर थानेदार दिलीप कुमार यादव ने छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया है.अभिषेक माल को स्टॉक करता था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार जायसवाल का टाल बंद हो चुका है. उसके पास छोटा हाथी है. एनएच-33 बैट्री के शो रूम में चोरी करने के लिए अभिषेक ने चार दिनों से रेकी की. 11 फरवरी की रात को बाइक से अभिषेक और संतोष एनएच-33 पहुंचे और बाकी के साथी छोटा हाथी से शो रूम पहुंचे. रात 12 बजे ताला तोड़कर अंदर घुसे और 2.30 बजे के लगभग चोरी कर बाहर निकल गये. इसके बाद चोरी के माल को अभिषेक कुमार के घर में रखा गया और वहां से अलग-अलग स्थानों में सामान शिफ्ट किया. घटना के सभी चांडिल स्थित संतोष महतो के घर पर चले गये. उन्होंने बताया कि शहर में चोरी करने के बाद सभी चांडिल चले जाते थे.
दुकानदार ने कहा, माल 35 लाख का था, पुलिस ने कहा, तीन लाख से ज्यादा की चोरी नहीं. एनएच-33 में एक्साइड बैट्री के शोरूम व गोदाम के मालिक अमरनाथ वाजपेयी ने एमजीएम थाना में दर्ज मामले में पुलिस को बताया है कि उनके शोरूम व गोदाम से 35 लाख की चोरी हुई है. दुकान में 20 लाख का इंश्योरेंस है. वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक दुकान से तीन लाख का माल चोरी हुआ था, जिसे बरामद कर लिया गया है. चोरी के माल की राशि को लेकर पुलिस और दुकानदार के बीच जिच चल रही है.
ओड़िशा समेत शहर के अन्य कई मामलों का खुलासा. ग्रामीण एसपी ने बताया कि संतोष महतो उर्फ बिठल गिरोह ने ओड़िशा के झारसुगोड़ा में शराब की दुकान में डकैती करने के अलावा मानगो व बिरसानगर में मोबाइल की दुकान में चोरी करने की बात भी स्वीकार की है. पुलिस सभी मामले में सामान बरामद करने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक चोरी का डीवीआर व कुछ मोबाइल फोन को गिरोह के सदस्यों ने नाला में फेंका है.
गिरफ्तार अपराधी
À तारकेश्वर शर्मा (बागुनहातु) Àनिहार मिश्रा उर्फ बच्चा (बागुनहातु) À अभिषेक कुमार जायसवाल (गाढ़ाबासा) À मो राजू (गरीब नवाज कॉलोनी, जुगसलाई) À मोनू मिश्रा (छपरिया मोहल्ला, जुगसलाई) À संतोष महतो (पारडीह पीआइसी चांडिल) À सोनू महतो (चांडिल).
बरामद सामानों की लिस्ट
À एक्साइड की बैट्री 71 पीस (छोटी-बड़ी) À यूपीएस तीन पीस À मोबाइल टैब एक पीस.

Next Article

Exit mobile version