बेटी ने दिया फाैजी पिता की अर्थी काे कंधा

ससुराल से निकली बीएसएफ के एसआइ हिमांशु की अंतिम यात्रा अंतिम यात्रा में शामिल हुए पूर्व सैनिक आैर सैकड़ाें स्थानीय लाेग सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर बड़े पुत्र ने दी मुख्गानि, बीएसएफ जवानाें ने शस्त्र उलटे कर दी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : बीएसएफ के एसआइ हिमांशु साह का शनिवार काे सम्मान पूर्वक भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 6:54 AM

ससुराल से निकली बीएसएफ के एसआइ हिमांशु की अंतिम यात्रा

अंतिम यात्रा में शामिल हुए पूर्व सैनिक आैर सैकड़ाें स्थानीय लाेग
सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर बड़े पुत्र ने दी मुख्गानि, बीएसएफ जवानाें ने शस्त्र उलटे कर दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : बीएसएफ के एसआइ हिमांशु साह का शनिवार काे सम्मान पूर्वक भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. पिता की अर्थी काे बेटी माधुरी कुमारी ने अपने भाईयाें के साथ मिलकर कंधा दिया. बर्निंग घाट पर बीएसएफ के जवानाें ने बंदूक उलटा कर अपने फौजी साथी को अंतिम विदाई दी. बड़े बेटे आशीष कुमार ने अपने पिता काे मुख्गानि दी.
बागुननगर टीआेपी के पास आदर्शनगर के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता के दामाद हिमांशु साह का बुधवार काे अमृतसर के अस्पताल में निधन हाे गया था. उनके पार्थिव शरीर काे सेना के 15 जवान अपने साथ लेकर शुक्रवार की शाम जमशेदपुर पहुंचे थे. रांची से सड़क मार्ग से आने के क्रम में विलंब हाे जाने के कारण शुक्रवार काे अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था. अंतिम यात्रा में काफी संख्या में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनाें के प्रतिनिधियाें के अलावा आदर्शनगर के लाेग शामिल हुए. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यकर्ता सुबह साढ़े नाै बजे पार्थिव शरीर काे टीएमएच से लेकर बागुननगर पहुंचे. बागुननगर स्थित घर पर पार्थिव शरीर के पहुंचते ही माहाैल गमगीन हाे गया. पत्नी अनीता, बेटी माधुरी व बेटाें के अलावा सास-ससुर का राे-राे कर बुरा हाल था. अनिता बार-बार पार्थिव शरीर से लिपट जा रही थी. इसके बाद पार्थिव शरीर को तिरंगा में लपेटा गया और फौजी की अंतिम यात्रा निकली. जिसको बेटा-बेटी द्वारा कंधा दिये जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने भी कंधा दिया. अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, हिमांशु शाह अमर रहे के उदघोष लग रहे थे.
अंतिम यात्रा में विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, संजीव सिंह, वरुण कुमार, सुशील कुमार सिंह, बिरजू कुमार, केएम सिंह, अवधेश कुमार, सुरेंद्र आेझा, राजेश कुमार, विनय कुमार, अंशुमन साह अखिलेश पांडेय समेत अन्य लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version