अक्षेस प्रशासन व देवघर ग्रामसभा आमने-सामने
जमशेदपुर : मानगो के कचरे की डंपिंग साइट को लेकर अक्षेस और देवघर पंचायत के ग्रामीण आमने सामने हो गये हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 33 से सटी देवघर पंचायत भवन के समीप स्थित एक बीघा सरकारी जमीन को दो माह पूर्व ही एसएसपी अनूप टी मैथयू एवं तत्कालीन एसडीओ सूरज […]
जमशेदपुर : मानगो के कचरे की डंपिंग साइट को लेकर अक्षेस और देवघर पंचायत के ग्रामीण आमने सामने हो गये हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 33 से सटी देवघर पंचायत भवन के समीप स्थित एक बीघा सरकारी जमीन को दो माह पूर्व ही एसएसपी अनूप टी मैथयू एवं तत्कालीन एसडीओ सूरज कुमार ने मुक्त कराया था. यही नहीं, उक्त जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को भी जेसीबी से तोड़ दिया गया था. इसके बाद जमशेदपुर सीओ ने उक्त जमीन मानगो अक्षेस को हस्तांतरित कर दिया था.
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि ठोस कचरा प्रबंधन के तहत देवघर में ट्रांसफर स्टेशन बनाया जाना है, जिसके लिए जमशेदपुर सीओ से एक बीघा सरकारी जमीन मिली है. रविवार को निर्माण एजेंसी के लोग प्रस्तावित स्थल की मिट्टी की जांच करने गये थे, जिन्हें भूमि माफिया ने रोकने का काम किया है. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी, जबकि वहां ट्रांसफर स्टेशन का काम जल्द शुरू होगा.