टाटा जू बनेगा कैशलेस, पीअोएस लगी
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने चिड़ियाघर में इंट्री गेट पर पीअोएस (प्वाइंट अॉफ सेल) मशीन लगाया है. यहां लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत हर प्रकार के कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल एक मशीन को इंस्टॉल किया गया है. लेकिन जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या को अौर भी बढ़ायी जा सकती […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने चिड़ियाघर में इंट्री गेट पर पीअोएस (प्वाइंट अॉफ सेल) मशीन लगाया है. यहां लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड समेत हर प्रकार के कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं. फिलहाल एक मशीन को इंस्टॉल किया गया है. लेकिन जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या को अौर भी बढ़ायी जा सकती है.
फैमिली की इंट्री पर छूट : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में फिलहाल एक वयस्क की इंट्री पर 30 रुपये लगते हैं. जबकि 3 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे की इंट्री के लिए 20 रुपये लगते हैं. लेकिन 10 लोगों के ग्रुप का एक साथ प्रवेश करने पर प्रति व्यक्ति 5 रुपये की छूट चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा दी जा रही है. जबकि अगर किसी परिवार के चार सदस्य एक साथ प्रवेश करते हैं तो प्रति व्यक्ति 2.50 रुपये की छूट दी जायेगी. इसमें न्यूनतम एक वयस्क का होना अनिवार्य है.