भूख से रोती आइशा पर गयी कानपुर रेल पुलिस की नजर, पूछताछ में खुला अपहरण का राज
जमशेदपुर : कानपुर रेलवे स्टेशन पर भूख से बच्ची रोने लगी. बच्ची को रोते देख वहां मौजूद पुलिस ने बच्ची, रवि तथा मोची को पकड़ लिया. बच्ची से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने माता-पिता के पास जाने की बात कही. इसपर कानपुर रेल पुलिस ने मोची से पूछा तो उसने बताया कि वह […]
जमशेदपुर : कानपुर रेलवे स्टेशन पर भूख से बच्ची रोने लगी. बच्ची को रोते देख वहां मौजूद पुलिस ने बच्ची, रवि तथा मोची को पकड़ लिया. बच्ची से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने माता-पिता के पास जाने की बात कही. इसपर कानपुर रेल पुलिस ने मोची से पूछा तो उसने बताया कि वह बच्ची को बेचने के लिए कानपुर लाया था. चुंकि रवि लोहार शारीरिक रुप से विकलांग था, इस वजह से रेल पुलिस उसे एक दिन थाना में रखने के बाद छोड़ दिया. रेल पुलिस ने रवि को टाटाननगर जाने वाली ट्रेन में बैठाया. रवि 16 फरवरी को वापस टाटानगर पहुंच गया. कानपुर पुलिस ने ट्रेन में बैठाने के बाद 10 रुपये खाना खाने के लिए भी दिये थे.