टेंपो में छूटा नर्स का पर्स, दस हजार थे बैग में
जमशेदपुर : कदमा में नर्स सुषमा का बैग साकची गोचक्कर के पास एक टेंपो में छूट गया. पर्स में नकद 10 हजार रुपये के अलावा अन्य कई दस्तावेज थे. सुषमा ने इसकी जानकारी साकची पुलिस को दे दी है. पुलिस के मुताबिक सुषमा नर्स है और वह कदमा नर्स होस्टल में रहती है. रविवार की […]
जमशेदपुर : कदमा में नर्स सुषमा का बैग साकची गोचक्कर के पास एक टेंपो में छूट गया. पर्स में नकद 10 हजार रुपये के अलावा अन्य कई दस्तावेज थे. सुषमा ने इसकी जानकारी साकची पुलिस को दे दी है. पुलिस के मुताबिक सुषमा नर्स है और वह कदमा नर्स होस्टल में रहती है. रविवार की शाम को सुषमा अपनी सहेलियों के साथ साकची बाजार में आयी थी. बाजार में दुकान के पास पहुंची, तो सुषमा को बैग के टेंपो में छुटने का एहसास हुआ. वह भागकर टेंपो स्टैंड पहुंची, लेकिन टेंपो नहीं मिला. अंत में सुषमा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.