जस्टिस ने डीएसपी को किया सम्मानित

जमशेदपुर. झारखंड में सबसे अधिक जिला में 11 बालमित्र थाना बनवाने के लिए नोडल पदाधिकारी सह डीसपी (टू) कैलाश करमाली को रांची में आयोजित समारोह में हाइकोर्ट के जसटिस डीएन पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जिले के 11 बालमित्र थाना को प्रमाण पत्र भी दिया गया. जिले में बाल मित्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 9:16 AM

जमशेदपुर. झारखंड में सबसे अधिक जिला में 11 बालमित्र थाना बनवाने के लिए नोडल पदाधिकारी सह डीसपी (टू) कैलाश करमाली को रांची में आयोजित समारोह में हाइकोर्ट के जसटिस डीएन पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही जिले के 11 बालमित्र थाना को प्रमाण पत्र भी दिया गया.

जिले में बाल मित्र थाना सुंदरनगर, कदमा, सोनारी, साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी, चाकुलिया, मुसाबनी, घाटिशला, जुगसलाई और पटमदा में शुरू किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में कुल 11 बालमित्र थाना बने हैं. दूसरे चरण में अन्य जगहों पर बालमित्र थाना बनाया जायेगा. बालमित्र थाना बनने के लिए नोडल पदाधिकारी सह डीएसपी कैलाश करमाली को जिम्मा सौंपा गया था. कैलाश करमाली ने बालमित्र थाना बनने के बाद 11 बाल विवाह को रोकवाने का काम भी किया.

Next Article

Exit mobile version