परीक्षार्थी 150 व प्रश्नपत्र मिले मात्र 15
कोषागार व अन्य परीक्षा केंद्रों से की गयी प्रश्नपत्रों की व्यवस्था जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक-इंटर की परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही. लेकिन पिछले दो दिन से परीक्षा में किसी न किसी केंद्र पर प्रश्नपत्र घटने की शिकायतें मिल रही हैं. मंगलवार की सुबह मैट्रिक की परीक्षा में खासमहल स्थित केंद्र श्यामा […]
कोषागार व अन्य परीक्षा केंद्रों से की गयी प्रश्नपत्रों की व्यवस्था
जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक-इंटर की परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही. लेकिन पिछले दो दिन से परीक्षा में किसी न किसी केंद्र पर प्रश्नपत्र घटने की शिकायतें मिल रही हैं. मंगलवार की सुबह मैट्रिक की परीक्षा में खासमहल स्थित केंद्र श्यामा प्रसाद हाई स्कूल में यह स्थिति रही. यहां प्रश्नपत्र घट गया था.इस केंद्र पर उर्दू के परीक्षार्थियों की संख्या 150 है, जबकि प्रश्नपत्र की सिर्फ 15 प्रतियां ही केंद्र को प्राप्त हुई थीं. हालांकि समय रहते केंद्राधीक्षक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) को सूचना दी गयी.
डीइओ आरकेपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही रिजर्व में रखे 100 और विभिन्न केंद्रों से 35 प्रश्नपत्रों की व्यवस्था की गयी. इसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इससे पूर्व गोलमुरी स्थित परीक्षा केंद्र एबीएम कॉलेज में इंटर की परीक्षा में 60 प्रश्नपत्र घट गये थे.
मैट्रिक में 1207 व इंटर में 6956 ने दी परीक्षा
इस दिन पहली पाली, मैट्रिक में उर्दू, बांग्ला व ओड़िया विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में 1212 में से 1207 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 5 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में इंटर साइंस (आइएससी) के विद्यार्थियों की बायोलॉजी (बॉटनी+जूलॉजी), इंटर आर्ट्स (आइए) की भूगोल तथा इंटर कॉमर्स के विद्यार्थियों की बिजनेस मैथ की परीक्षा थी. इसमें इंटर तीनों स्ट्रीम के 7030 में से 6956 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 74 अनुपस्थित रहे.