आंशिक उतार-चढ़ाव के बीच गरमी का अहसास
सामान्य से 7 डिग्री उपर, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने से 37 डिग्री चढ़ा पारा
जमशेदपुर : सूर्यदेव के उत्तरायण व पश्चिमी विक्षोभ के खत्म होने के साथ ही रूखी धूप ने गर्मी का अहसास करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को दिन में कड़ी धूप के साथ ही तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गयी. इस दिन अधिकतम तापमान सामान्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज की गयी, जबकि न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा. अधिकतम तापमान चढ़ कर 37.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने के साथ ही हवा में ठंडक का असर भी समाप्त हो गया है. इस कारण हवा में भी थोड़ी गर्माहट महसूस की गयी.
फिलहाल उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में कोई कारगर चक्रवात या सिस्टम नहीं बन रहा है. इसी दौरान सूर्य भी उत्तरायण हो रहे हैं. अत: आगामी दिनों में तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. अब ठंड का असर कम होता जायेगा और गर्मी महसूस की जायेगी. हालांकि इस बीच यदि बंगाल की खाड़ी अथवा आसपास में कोई सिस्टम बनता है, तो मौसम का मिजाज थोड़ा प्रभावित हो सकता है.
तीन दिन में 7 डिग्री वृद्धि. पिछले तीन दिनों में तापमान की स्थिति को देखा जाये, तो इस दौरान 7.0 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हुई है. पिछले 18 फरवरी को अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 19 व 20 फरवरी को तापमान करीब 2.0 डिग्री सेल्सियस बढ़ कर क्रमश: 32.6 और 34.6 पर पहुंच गया.