ट्रक-स्कॉर्पियो भिड़ी, परीक्षार्थी घायल
घाटशिला. घाटशिला थानांतर्गत जगन्नाथपुर के पास एनएच-33 पर मंगलवार की सुबह ट्रक (यूपी 80 बीटी/5909) और स्कॉर्पियो (ओडी 02/बीडी/0355) आमने-सामने टकरा गयी. स्कॉर्पियो पर मैट्रिक के परीक्षार्थी सवार थे. सभी मुसाबनी के बलदेवदास संतलाल विद्या मंदिर में उर्दू विषय की परीक्षा देने जा रहे थे. घटना में स्कॉर्पियो चालक मो शहनवाज आलम गंभीर रूप से […]
घाटशिला. घाटशिला थानांतर्गत जगन्नाथपुर के पास एनएच-33 पर मंगलवार की सुबह ट्रक (यूपी 80 बीटी/5909) और स्कॉर्पियो (ओडी 02/बीडी/0355) आमने-सामने टकरा गयी. स्कॉर्पियो पर मैट्रिक के परीक्षार्थी सवार थे. सभी मुसाबनी के बलदेवदास संतलाल विद्या मंदिर में उर्दू विषय की परीक्षा देने जा रहे थे. घटना में स्कॉर्पियो चालक मो शहनवाज आलम गंभीर रूप से घायल हो गया.
चालक का इलाज गालूडीह के नर्सिंग होम में कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. वहीं स्कॉर्पियो पर सवार परीक्षार्थी मो नौशाद और मोहम्मद मुबारक को हल्की चोट लगी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए मुसाबनी चले गये. विदित हो कि स्कॉर्पियो जमशेदपुर से मुसाबनी जा रही थी. वहीं ट्रक घाटशिला से जमशेदपुर जा रहा था. दुघर्टना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची.