जमशेदपुर : उलीडीह थाना के पास बाइक चेकिंग के दौरान अज्ञात कार चालक ने उलीडीह थाना के एसआइ निजामुद्दीन को जोरदार धक्का मार कर मौके से फरार हो गया. घायल एसआइ के पैर में ज्यादा चोट लगी है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती किया गया है. घटना मंगलवार की रात करीब नौ बजे की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उलीडीह थाना के पास पुलिस बाइक चालकों को रोक कर पेपर और आर्म्स की जांच कर रही थी. उसी दौरान चेकिंग को देखने के बाद कार चालक ने तेजी से मौके से फरार होना चाहा. इस दौरान उसने एसआइ को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद भी कार चालक ने गाड़ी बिना रोके मौके से फरार हो गया.