25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता के सामने सरेंडर करेगा एक करोड़ का इनामी आकाश!

बंगाल पुलिस की विशेष टीम सरकार के निर्देश पर कर रही काम घाटशिला. एक करोड़ के इनामी सीपीआइ माओवादी बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव सह पूर्वी सिंहभूम के शीर्ष माओवादी नेता असीम मंडल उर्फ राकेश उर्फ आकाश जी से बंगाल सरकार के संपर्क में हैं. बंगाल का पूरा सिस्टम आकाश जी को सरेंडर करवाने के […]

बंगाल पुलिस की विशेष टीम सरकार के निर्देश पर कर रही काम
घाटशिला. एक करोड़ के इनामी सीपीआइ माओवादी बंगाल स्टेट कमेटी के सचिव सह पूर्वी सिंहभूम के शीर्ष माओवादी नेता असीम मंडल उर्फ राकेश उर्फ आकाश जी से बंगाल सरकार के संपर्क में हैं. बंगाल का पूरा सिस्टम आकाश जी को सरेंडर करवाने के लिए प्रयासरत है. अबतक आकाश जी ने हरी झंडी नहीं दी है. खबर है कि बंगाल पुलिस मुख्यालय की एक विशेष टीम सरकार के निर्देश पर इस दिशा में काम कर रही है. इस काम में बंगाल के कई प्रमुख नेता और सिस्टम लगा है. खबर आ रही कि पहला वैशाख यानी 14 अप्रैल को झाड़ग्राम जिला बनेगा. इसकी घोषणा होगी. उस दिन या उसके दो दिन पूर्व झाड़ग्राम में सभा होगी. सीएम ममता बनर्जी आयेंगी. इसी सभा में सरेंडर कराने की योजना पर पुलिस काम कर रही है. पुलिस की यह योजना कितनी और कहां तक सफल हो पाता है. यह वक्त बतायेगा.
आकाश जी टीम के साथ बीहड़ों में शरणागत
भरोसेमंद सूत्रों की माने, तो आकाश जी अपनी पूरी टीम के साथ झारखंड-बंगाल सीमा की बीहड़ों में शरणागत हैं. वह मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए हर दो घंटे में जगह बदल रहे हैं. दिन में कहीं, तो रात कहीं और बीता रहे हैं. उसके साथ कभी सचिन रहा करता था. वह अपनी पत्नी मीता के साथ संगठन छोड़ भाग गया. अब कोलकाता पुलिस के कब्जे में हैं. जल्द पुलिस उसका सरेंडर दिखायेगी. आकाश जी के साथ मौजूदा समय में तीन महिला कैंडर समेत सात-आठ सदस्य हैं, जो सशस्त्र वर्दी में बीहड़ों में विचरण कर रहे हैं.
सरेंडर करेंगे या क्षेत्र से भाग निकलेंगे: राहुल, कान्हू मुंडा समेत सात, फिर जयंत, गुरुचरण समेत सात और सचिन व मीता का संगठन छोड़ने से संगठन कमजोर हो गया है. गुड़ाबांदा से दस्ता ही समाप्त हो गया है. झारखंड-बंगाल सीमा में राहुल के सरेंडर के बाद संगठन काफी कमजोर हो गया. उपर से झारखंड और बंगाल पुलिस का दबाव है. लगातार अभियान चलाने से आकाश जी कब तक बीहड़ों में टिक पायेंगे. इस पर सवाल है. ऐसी स्थिति में उन्हें या तो सरेंडर करना पड़ेगा या इस क्षेत्र से अन्यत्र भागना पड़ेगा. उनके पास दो रास्ते हैं. इसमें वे कौन से रास्ते चुनेंगे यह तो वक्त बतायेगा.
बंगाल पुलिस के वाहन घुसने की सूचना पर चला अभियान
घाटशिला. बंगाल पुलिस के वाहन झारखंड सीमा में घुसने की सूचना पर मंगलवार को सीमावर्ती इलाकों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया. जानकारी हो कि पिछले कुछ दिनों से बंगाल पुलिस के वाहन इस इलाकों में गुप्त रूप से प्रवेश करते देखे गये हैं. वाहन पर कौन लोग रहते हैं. इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है.
खबर है कि नक्सलियों को सरेंडर करवाने के लिए राहुल की निशानदेही पर बंगाल पुलिस इस इलाके में कई दिनों से प्रवेश कर रही है. इसी सूचना पर आज से सीमावर्ती इलाकों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने अभियान चलाया. पुलिस का फोकस एमजीएम टू गालूडीह: पुलिस एमजीएम की बैंकों पंचायत के आमदापहाड़ी, दलदली पंचायत के सुकलाड़ा से सटे बूढ़ाबूढ़ी पहाड़ से लेकर गालूडीह थाना क्षेत्र के लोवागोड़ा, भूतियाकोचा तक टारगेट कर अभियान चला रही है. सुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य बायीं नहर के किनारे-किनारे पहाड़ का शृंखला है. नहर किनारे रास्ते हैं. इस रास्ते में कई बार बंगाल पुलिस के वाहन आते-जाते देखे गये थे. इस रास्ते से बंगाल पुलिस सचिन और मीता को उठा कर अपने साथ ले गयी. अब आकाश जी समेत अन्य नक्सलियों के कैडरों को सरेंडर करवाने के लिए प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें