स्टील की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए रिसर्च जरूरी: सेन

जमशेदपुर. वर्तमान में स्टील की गुणवत्ता और उसकी मजबूती को अपग्रेड करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम करने की जरूरत है. यह बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहीं. श्री सेन बुधवार को बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में इंडियन इंडिस्टीट्यूट ऑफ मेटल के जमशेदपुर चैप्टर और टाटा स्टील के साथ मिलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:45 AM
जमशेदपुर. वर्तमान में स्टील की गुणवत्ता और उसकी मजबूती को अपग्रेड करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम करने की जरूरत है. यह बातें टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहीं.

श्री सेन बुधवार को बिष्टुपुर स्थित होटल अलकोर में इंडियन इंडिस्टीट्यूट ऑफ मेटल के जमशेदपुर चैप्टर और टाटा स्टील के साथ मिलकर हाइ स्ट्रेंथ स्टील, प्रोसेसिंग एंड एप्लीकेशन (एएचएसएस) पर आयोजित अंतराराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीपी स्टील सुधांशु पाठक ने बताया कि सम्मेलन में 34 वक्ता अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे. इनमें से 11 वक्ता विदेशों से आये हैं. सम्मेलन के सात सत्रों में 130 प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे. सत्र का शुभारंभ कनाडा के मैकग्रिल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जॉन जे जोनास के व्याख्यान से हुआ. उन्होंने प्लेट एंड स्ट्रिप रोलिंग के टॉर्सन सिमुलेशन के दौरान डायनामिक ट्रांसफॉमेंशन विषय पर अपने नवीन शोध का उल्लेख किया.