दोषी बने मेहमान निर्दोष सब गवां बैठे
घाटशिला: चार मार्च 2007 को होली की वह शाम आज भी याद आते ही बाघुड़ियावासी सिहर जाते हैं. नक्सलियों ने सांसद सुनील महतो समेत चार की नृशंस हत्या की थी. इस गांव पर कलंक का टीका लगा था. बाघुड़िया नाम सुन लोग घबरा जाते थे. वहां के लोगों को शक की निगाह से देखते थे. […]
घाटशिला: चार मार्च 2007 को होली की वह शाम आज भी याद आते ही बाघुड़ियावासी सिहर जाते हैं. नक्सलियों ने सांसद सुनील महतो समेत चार की नृशंस हत्या की थी. इस गांव पर कलंक का टीका लगा था. बाघुड़िया नाम सुन लोग घबरा जाते थे. वहां के लोगों को शक की निगाह से देखते थे. वहां के ग्रामीणों को निर्दोष होते हुए भी जेल जाना पड़ा था. कभी पुलिस, तो कभी सीबीआइ ने परेशान किया. घर-परिवार और रिश्तेदार से बदनाम हुए. कई नौकरी से निकाल दिये गये.
कई बच्चों की पढ़ाई छूट गयी. वे अपनी सफाई में कुछ बोल तक नहीं सकते थे. पूरा गांव शक के कटघरे में खड़ा था. उक्त बातें सांसद हत्याकांड में जेल जाने वाले निर्दोष बाघुड़िया निवासी सुनाराम सोरेन, पूर्व मुखिया सुधीर सोरेन, गुड़ाझोर के ग्राम प्रधान रामचंद्र सिंह, सुबोध सिंह, केशरपुर के उत्तम मंडल और चाड़री निवासी फूलचांद टुडू ने कही. यह कैसा न्याय है. खता किसी और की और सजा मिली किसी और को. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रमुख नक्सली रंजीत पाल उर्फ राहुल बंगाल में सरेंडर कर मजे में है. 25 जनवरी को सरेंडर किया. तब से पुलिस ने उसे मेहमान बना कर रखा है. इनाम दिये जा रहे हैं.
बंगाल की सरेंडर पॉलिसी का लाभ मिल रहा है. दर्ज मामले माफ हो जायेंगे. वह जेल तक नहीं जायेगा. यह कैसा इंसाफ है. क्या यही कानून है. गुनाहगार मजा करे और बेकसूर सजा पाये. हमने जो खोया क्या वह वापस मिलेगा. गांव पर जो कलंक का टीका लगा क्या वह कभी धूल पायेगा.
दोषी को सम्मान, निर्दोष को अपमान: घटना के बाद जेल जाने वाले छह निर्दोष ने कहा कि राहुल ने अपनी टीम के साथ घटना को अंजाम दिया था. उसने सरेंडर के बाद पुलिस के समक्ष स्वीकार भी किया. जिसने घटना को अंजाम दिया उसे सम्मान मिला. इनाम राशि मिलेगी. पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा. जेल नहीं जायेगा. हम लोगों ने सिर्फ खोया. सभी लोगों और उनके परिजनों का करियर खत्म हो गया.