घाटशिला में आजसू पार्टी का जिला सम्मेलन आयोजित, कन्हैया जिलाध्यक्ष सुखलाल बने सचिव
घाटशिला. घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में गुरुवार आजसू पार्टी का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सुदेश महतो की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जमशेदपुर के कन्हैया सिंह को पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना गया. वहीं जिला सचिव मुसाबनी के पूर्व जिला परिषद सदस्य सुखलाल हेंब्रम और जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कृष्ण महतो […]
घाटशिला. घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में गुरुवार आजसू पार्टी का जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सुदेश महतो की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जमशेदपुर के कन्हैया सिंह को पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना गया. वहीं जिला सचिव मुसाबनी के पूर्व जिला परिषद सदस्य सुखलाल हेंब्रम और जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कृष्ण महतो को चुना गया.
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारी अध्यक्ष को सुदेश महतो, जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस समेत कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. नये जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है.
उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और दिये गये कार्यों को करने के लिए सकारात्मक पहल करेंगे. जिला सचिव सुखलाल हेंब्रम और कार्यकारी अध्यक्ष श्याम कृष्ण महतो ने कहा कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है. उसका वे अक्षर सह पालन करने का प्रयास करेंगे. संगठन से लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा.