अनियमितता की होगी जांच : बीडीओ

जमशेदपुर: लुआबासा के खैरबनी प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को मनरेगा की जनसुनवाई हुई. इसमें कई गड़बड़ी का मुद्दा उठा. इसमें से कुछ की पुष्टि भी हुई. इस दौरान सामूटोला निवासी मनरेगा मजदूर मनीषा के बैंक खाता में मजदूरी भुगतान का मामला उठाया गया. मनीषा को मनरेगा के 16/15-16 योजना में बिना काम किये 8,514 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:15 AM
जमशेदपुर: लुआबासा के खैरबनी प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को मनरेगा की जनसुनवाई हुई. इसमें कई गड़बड़ी का मुद्दा उठा. इसमें से कुछ की पुष्टि भी हुई. इस दौरान सामूटोला निवासी मनरेगा मजदूर मनीषा के बैंक खाता में मजदूरी भुगतान का मामला उठाया गया. मनीषा को मनरेगा के 16/15-16 योजना में बिना काम किये 8,514 रुपये बैंक खाता में भुगतान किया गया था.
जनसुनवाई में बीडीओ पारूल सिंह ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये हैं. साथ ही बीडीओ ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन भी दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुये. मौके पर बीडीओ ने एक ही व्यक्ति के अंगुठा के निशान को लेकर फॉरेंसिक जांच की बात कही. मौके पर दो सालों से 13 जॉब कार्डों को नवीकरण के नाम पर मेठ संग्राम हेंब्रम के कब्जे में होने का भी मुद्दा उठाया गया. जिसे तुरंत वापस करने का आदेश बीडीओ ने दिया.
ग्रामसभा की अनुमति लेकर जेसीबी मशीन लगाया
जनसुनवाई में प्रधान भागवत सोरेन ने बताया कि ग्रामसभा की अनुमति लेकर पेड़ व पत्थरों को हटाने के लिये जेसीबी मशीन का उपयोगकिया गया था. जनसुनवाई में बीडीओ, डीपीओ अमर सिंह बिरूआ, बीपीआरओ मनोज झा, मुखिया, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जेइ, सोशल अॉडिट टीम के मासूम अंसारी, कुमार दिलीप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version