Advertisement
टाटा कमिंस: कार्रवाई को यूनियन ने बताया एकतरफा, निलंबन वापसी पर अड़ी
जमशेदपुर : टाटा कमिंस में नीम प्रशिक्षु और स्थायी कर्मी के बीच विवाद के बाद मृत्युंजय कुमार (स्थायी कर्मी) को निलंबित करने व कंपनी परिसर में आने से रोकने पर यूनियन ने कड़ा एतराज जताया है तथा इसे प्रबंधन की एकतरफा कार्रवाई कहा है. गुरुवार को यूनियन ने कंपनी गेट पर स्थायी कर्मचारी को रोकने […]
जमशेदपुर : टाटा कमिंस में नीम प्रशिक्षु और स्थायी कर्मी के बीच विवाद के बाद मृत्युंजय कुमार (स्थायी कर्मी) को निलंबित करने व कंपनी परिसर में आने से रोकने पर यूनियन ने कड़ा एतराज जताया है तथा इसे प्रबंधन की एकतरफा कार्रवाई कहा है. गुरुवार को यूनियन ने कंपनी गेट पर स्थायी कर्मचारी को रोकने पर विरोध किया और जबरन कंपनी परिसर ले गये. यूनियन नेताओं का कहना है कि क्वालिटी के स्थायी कर्मचारी मृत्युंजय कुमार को प्रबंधन ने बिना जांच के निलंबित कर दिया.
21 फरवरी को हुआ था विवाद
स्थायी कर्मचारी मृत्युंजय और नीम प्रशिक्षु विजय कुमार के साथ 21 फरवरी को विवाद हुआ था. प्रशिक्षु विजय ने लिखित शिकायत प्रबंधन से की थी. प्रबंधन ने मृत्युंजय को निलंबन पत्र बुधवार को निकाल दिया, लेकिन पत्र मृत्युंजय को नहीं मिला. गुरुवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी करने आये मृत्युंजय को कंपनी के सिक्यूरिटी ने अंदर आने से रोक दिया. लेकिन यूनियन नेता विरोध करते हुए मृत्युंजय को कंपनी परिसर लेकर चले गये.
दो घंटे चली वार्ता, नहीं निकला निष्कर्ष
कंपनी के बोर्ड रूम में स्थायी कर्मी के निलंबन वापसी को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच दो घंटे चली वार्ता में कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका. वार्ता में कंपनी के एचआर हेड कृष्ण कुमार, प्लांट हेड अाशीष भटनागर, मनीष झा, दीप्ति महेश्वरी, अध्यक्ष एहसान अहमद सिराजी, महामंत्री अरुण सिंह, संयुक्त महामंत्री सुमित कुमार, सहायक सचिव शशि शेखर शुक्ला आदि मौजूद थे.
निलंबन वापस लें या नीम प्रशिक्षु को प्रोडक्शन से हटायें
यूनियन नेताओं ने कहा है कि प्रबंधन मृत्युंजय कुमार का निलंबन वापस ले या प्रोडक्शन से नीम प्रशिक्षु को हटाये. अगर ऐसा नहीं होता है तो नीम प्रशिक्षुओं का सहयोग नहीं किया जायेगा. इस संबंध में प्रबंधन का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement