सरकारी जमीन के कारोबारियों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई

जमशेदपुर. एडीएम सुबोध कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स व विधि व्यवस्था की बैठक में घाटशिला अौर धालभूम अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों को सरकारी जमीन का नियमित कारोबार करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पिछली बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने खनन टास्क फोर्स को अवैध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:18 AM
जमशेदपुर. एडीएम सुबोध कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स व विधि व्यवस्था की बैठक में घाटशिला अौर धालभूम अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों को सरकारी जमीन का नियमित कारोबार करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पिछली बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने खनन टास्क फोर्स को अवैध ईंट भट्ठे तथा क्रशर के खिलाफ दंडाधिकारी-फोर्स लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था.

इस आदेश की समीक्षा की गयी अौर पाया गया कि अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है. खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मोमेंटम झारखंड एवं डिजिधन मेला में उनकी व प्रशासन की व्यस्तता के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी. एडीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को दंडाधिकारी अौर फोर्स लेकर कार्रवाई करने तथा उपायुक्त के आदेश के अनुपालन करने का निर्देश दिया.

मापतौल विभाग, विद्युत विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट से अवगत कराया गया. परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट जांच, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच अौर कार्रवाई के संबंध में बताया गया जिस पर एडीएम ने अौर सघन कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को बिजली के कारण बाधित जलापूर्ति की योजना की सूची तैयार करने तथा बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. ड्रग इंस्पेक्टर को बिना डॉक्टरी रसीद के नशे में इस्तेमाल होने वाली दवा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा डॉक्टरी रसीद होने के बावजूद नशे में इस्तेमाल की जाने वाली दवा की बिक्री के स्टॉक की जांच करने तथा जहां ज्यादा बिक्री होती है उसकी निगरानी व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सरकारी जमीन का धंधा करने वालों पर धारा 107, 109 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version