मेडिकल एक्सटेंशन पर अध्यक्ष को घेरा, कहा टाल-मटोल छोड़ मसला सुलझायें या सत्ता छोड़ें

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मसले पर कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारियों को घेरा और कहा कि इस मसले पर टाल-मटोल किया जा रहा है. अगर स्थायी समाधान नहीं निकला तो यूनियन को सत्ता खाली कर देना चाहिए. इस पर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:37 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों के मेडिकल एक्सटेंशन के मसले पर कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारियों को घेरा और कहा कि इस मसले पर टाल-मटोल किया जा रहा है.

अगर स्थायी समाधान नहीं निकला तो यूनियन को सत्ता खाली कर देना चाहिए. इस पर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने इस मसले पर आर या पार की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया.

अध्यक्ष से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में अंजनी पांडेय, मनोज कुमार, नितेश राज, सुमित सिंह, आरएस चौहान, चंदन मिश्रा, एसके झा, निरंजन, मोहम्मद एजाज, संजीव तिवारी, एमसी झा, एसके चौधरी, दीप रजक समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version