15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक की खिड़की तोड़ घुसे मालिक जगा तो भागे चोर

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा स्थित एसबीआइ बैंक में बीती रात चोरों ने कैश वाले लॉकर काे काटने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने लॉकर समेत सात जगहों के ताले काट दिये. लेकिन मकान मालिक के जग जाने की वजह से बिना चोरी किये सभी भाग गये. चोर बैंक में कांच वाली खिड़की […]

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा स्थित एसबीआइ बैंक में बीती रात चोरों ने कैश वाले लॉकर काे काटने का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने लॉकर समेत सात जगहों के ताले काट दिये. लेकिन मकान मालिक के जग जाने की वजह से बिना चोरी किये सभी भाग गये. चोर बैंक में कांच वाली खिड़की में लगे लोहे के रड को काटकर अंदर घुसे थे.

सूचना पाकर रात दो बजे परसुडीह थाना प्रभारी शंकर ठाकुर पहुंचे और मामले की छानबीन की. गौरतलब है कि बैंक तीन दिनों के लिए बंद है. चोरों ने इसको भी ध्यान रख सेंधमारी की कोशिश की. इससे पहले भी खासमहल केनरा बैंक में चार दिनों की छुट्टी के दौरान चोरों ने बैंक को निशाना बनाया था.

इस संबंध में मानगो निवासी सह बैंक मैनेजर मौलश्री बनर्जी के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक बैंक में चार दिनों की छुट्टी है. बैंक नीचे फ्लोर में है और उपर मकान मालिक रहते हैं. बीती रात चोर बैंक की खिड़की रड हैक्सा ब्लेड से काटकर अंदर घुसे. अंदर लॉकर समेत अन्य जगहों का ताला काट रहे थे. ताला काटने के दौरान एक ताला जमीन पर गिर गया. जिसकी आवाज सुनकर मकान मालिक की नींद खुल गयी. मकान मालिक ने अपने कमरे की छत से नीचे देखा. गड़बड़ नजर आने पर सूचना पुलिस को दी. पुलिस आधे घंटे के अंदर सरजामदा एसबीआइ बैंक पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले चोर मौके से फरार हो गये थे.
कैनरा बैंक में भी हुई थी चोरी. 2016 में खासमहल कैनरा बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चार दिनों तक बैंक बंद था, जिस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया. बैंक खुलने के बाद घटना की जानकारी हुई थी. चोर बैंक की पीछे का ग्रील व शटर गैस कटर से काटकर अंदर घुसे थे. यहां पर भी चोरों ने बैंक का लॉकर काटने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रहे. इसके बाद बैंक का सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर समेत अन्य कई दस्तावेज साथ ले गये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel