अब लग रहा है कि गीता पी पायेगी मेरा दूध, कहेगी मां : विरासी सबर

मुसाबनी/रांची. गीता सबर के पिता कालू सबर और मां विरासी सबर के लिए शुक्रवार की सुबह सामान्य दिनों की तरह थी. सुबह उठने के बाद विरासी ने अपने पिता को नाश्ते में बासी भात परोसा. इसके बाद परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए खाने के इंतजाम में जुट गयी. इसी दौरान उसके घर पर अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:40 AM
मुसाबनी/रांची. गीता सबर के पिता कालू सबर और मां विरासी सबर के लिए शुक्रवार की सुबह सामान्य दिनों की तरह थी. सुबह उठने के बाद विरासी ने अपने पिता को नाश्ते में बासी भात परोसा. इसके बाद परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए खाने के इंतजाम में जुट गयी. इसी दौरान उसके घर पर अपने पति के साथ पंचायत की मुखिया पहुंच गयीं. थोड़ी देर में बीडीओ और विधायक भी पहुंचे. इतने लोगों के घर पर पहुंचने के कारणों को वह नहीं जान पायी. उसे लगा कि कहीं गलती हो गयी है, इस कारण बड़े-बड़े लोग उसके घर आये हैं.

इतने में उसका पड़ोसी युवक पहुंचा और ‘प्रभात खबर’ में छपी गीता का फोटो दिखाया. उसने बताया कि मुखिया, बीडीओ और विधायक बच्ची का इलाज करवाने आये हैं. इतना सुन विरासी फफक पड़ी. उसने कहा-‘प्रभात खबर की पहल और प्रशासन की कवायद से अब लगने लगा है कि गीता मेरा दूध पी पायेगी, मुझे मां कह पायेगी.’ दोपहर बाद करीब 12.45 बजे गीता के साथ विरासी और कालू को प्रशासन की टीम ने रांची रिम्स में इलाज के लिए रवाना किया, जहां शाम में उसे भरती कर लिया गया.

गीता को है असाध्य बीमारी रैनुला : एक साल की गीता सबर असाध्य बीमारी रैनुला से पीड़ित है. यह बीमारी 10 लाख में किसी एक को होती है. चूंकि आदिम जनजाति का यह परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, इसलिए बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया गया है. बच्ची को उसका पिता किसी तरह एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में इलाज कराने ले गया था, लेकिन वहां संभव नहीं हो पाया.
डॉ पीके सिंह की देख-रेख में रिम्स में भरती हुई गीता सबर : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के आग्रह पर शुक्रवार को रिम्स निदेशक ने बच्ची को भरती कराया. बच्ची को रिम्स के इएनटी विभाग में डॉ पीके सिंह की देखरेख में भरती किया गया है. शनिवार को आवश्यक जांच के बाद बच्ची के इलाज की प्रक्रिया तेज की जायेगी. दोपहर एक बजे ओपीडी बंद हो जाने के कारण शुक्रवार को गीता की जांच नहीं हो पायी थी.
इलाज में पूरा सहयोग करेगा रिम्स प्रबंधन
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने बच्ची के बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भरती करने का आग्रह किया था. बच्ची को इएनटी विभाग में भरती किया गया है. चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. उसके इलाज में रिम्स प्रबंधन पूरा सहयोग करेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक (रिम्स)

Next Article

Exit mobile version