हर माह 1200 टन का लक्ष्य
होली से पहले ग्रेड समझौते की उम्मीद नहीं
टाटा मोटर्स
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मियों का लंबित ग्रेड रिवीजन समझौता होली के बाद होने की संभावना है. प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड पर अंतिम वार्ता 28 जनवरी को हुई थी. फरवरी में एक दिन भी वार्ता नहीं हुई. अब तक फाइनेंस पर बातचीत शुरू नहीं हुई है. एमओपी और बाहरी कर्मियों की बहाली को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच गतिरोध कायम है.
वार्ता कमेटी के सदस्य सह कंपनी के महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यूनियन के महामंत्री और तोते खेमा के विवाद की सुनवाई श्रमायुक्त कर रहे हैं. किसी एक पक्ष में मार्च माह में श्रम विभाग से फैसला आने पर वार्ता कमेटी में बदलाव हो सकता है. ऐसे में ग्रेड समझौता होली के पहले होना संभव नहीं दिख रहा है. 1 अप्रैल 2015 से ग्रेड रिवीजन लंबित है.
टीएमएल ड्राइव लाइंस में मात्र एक बैठक : टीएमएल ड्राइव लाइंस में अब तक सिर्फ एक बार ग्रेड पर वार्ता हुई है. यूनियन की ओर से भी वार्ता शुरू करने के लिए फिलहाल पहल नहीं हुई है. टीएमएल में टाटा मोटर्स का फैसला लागू होगा या यूनियन अलग से वार्ता करेगी इस पर निगाहें टिकी हुई हैं. ग्रेड रिवीजन पर अब तक यूनियन का रवैया ढुलमुल रहा है.