कोल्हान विवि की शाखा कार्यालय पर प्रदर्शन

जमशेदपुर : सत्र 2015-16 में तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणामों पर असंतोष जताते हुए झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) ने शनिवार को साकची स्थित कोल्हान विवि शाखा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. शाखा को-ऑर्डनेटर सौंपे पत्र में मोरचा की ओर से कहा गया है कि अधिकतर छात्र-छात्राएं ऑनर्स पेपर में उत्तीर्ण हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 6:51 AM

जमशेदपुर : सत्र 2015-16 में तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणामों पर असंतोष जताते हुए झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) ने शनिवार को साकची स्थित कोल्हान विवि शाखा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. शाखा को-ऑर्डनेटर सौंपे पत्र में मोरचा की ओर से कहा गया है कि अधिकतर छात्र-छात्राएं ऑनर्स पेपर में उत्तीर्ण हैं, लेकिन सब्सीडियरी पेपर में दो-तीन अंकों के कारण उनका रिजल्ट खराब हो गया है. दो-तीन अंकों के कारण अगले सत्र में वे प्रवेश नहीं पा रहे हैं.

इससे उनका एक वर्ष बर्बाद हो जायेगा. अत: अन्य विश्वविद्यालयों की तरह कोल्हान विवि में भी कैरी फारवर्ड सिस्टम लागू किया जाये, अन्यथा कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, ताकि उनका एक वर्ष बच जाये. मौके पर मोरचा के केंद्रीय सचिव सुनील गुप्ता, नगर अध्यक्ष जगराज सिंह, चंदन ठाकुर, राहुल ठाकुर, शशि सिंह राजपूत, कमल अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह, जैक एंथनी, अंशु कुमार, रोहित कुमार सिंह, मेघा, नम्रता, शिवानी समेत अन्य शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version