शराब बिक्री के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगी महिलायें

गम्हरिया : आदित्यपुर नप के वार्ड संख्या एक स्थित उत्तमडीह में शांति समिति की बैठक पार्षद कुंती महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने क्षेत्र में शांति बनाये रखने व छोटे-छोटे विवादों को निगरानी सदस्यों के माध्यम से ही निपटाने की अपील की गयी. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:46 AM

गम्हरिया : आदित्यपुर नप के वार्ड संख्या एक स्थित उत्तमडीह में शांति समिति की बैठक पार्षद कुंती महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित आदित्यपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा ने क्षेत्र में शांति बनाये रखने व छोटे-छोटे विवादों को निगरानी सदस्यों के माध्यम से ही निपटाने की अपील की गयी. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने क्षेत्र में शराब के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया. श्रीमती महतो ने बताया कि प्रत्येक गांव में संचालित महिला समिति के सहयोग से पहले गांवों में शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद रैली निकाल शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जायेगा.

महिलाओं ने अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस से सहयोग की अपील की. बैठक में झामुमो नेता महेश्वर महतो, रवि कर्मकार, परितोस दास, गणेश सरदार समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे.

शराब बिक्री घोषणा की निंदा : सरकार द्वारा सरकारी स्तर पर शराब बिक्री करने की घोषणा का सदस्यों ने निंदा किया. इसके विरोध में सीएम का पुतला जलाने का निर्णय लिया गया. झामुमो के महेश्वर महतो ने बताया कि एक ओर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं शराब बिक्री के खिलाफ आंदोलन चला रही है. वहीं सरकारी स्तर पर शराब बिक्री करने के निर्णय को गलत बताया गया.

Next Article

Exit mobile version