बिना एनओसी के टेंडर निगम. रेलवे की जमीन पर बनेंगे शौचालय

आदित्यपुर : नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत छह स्थानों पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए तीसरी बार ई-टेंडर निकाला गया है. इनमें तीन सामुदायिक शौचालय रेलवे की जमीन पर बनाने का प्रस्ताव है. जो वार्ड संख्या 24 के रेलवे कॉलोनी मैदान के किनारे तथा अांबेडकर नगर के पूर्व व पश्चिम दिशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:47 AM

आदित्यपुर : नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत छह स्थानों पर सामुदायिक शौचालय के निर्माण के लिए तीसरी बार ई-टेंडर निकाला गया है. इनमें तीन सामुदायिक शौचालय रेलवे की जमीन पर बनाने का प्रस्ताव है. जो वार्ड संख्या 24 के रेलवे कॉलोनी मैदान के किनारे तथा अांबेडकर नगर के पूर्व व पश्चिम दिशा में रेलवे लाइन के बागल में एक-एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण होना है. इसके लिए रेलवे से एनओसी नहीं लिया गया है. प्रत्येक सामुदायिक शौचालय की लागत 23,97,100 रुपये है. इस प्रकार रेलवे क्षेत्र में 71,91,300 रुपये खर्च होना है. इनका निर्माण 120 दिनों में पूरा करना है.

निर्माण कार्य रोकेगा रेलवे
रेलवे के एइएन टू टाटानगर ललितेश कुमार ने इस संबंध में बताया कि फिलहाल नगर निगम आदित्यपुर द्वारा रेलवे की जमीन पर सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग नहीं की गयी है. बिना एनओसी लिए किसी भी प्रकार का निर्माण कराया गया तो निर्माण कार्य रोक दिया जायेगा.
परेशानी में पड़ जाते हैं संवेदक
संबंधित विभाग से बिना एनओसी लिए टेंडर निकल कर काम सौंप दिये जाने से नगर निगम के संवेदक परेशानी में पड़ जाते हैं. संवेदकों ने बताया कि काम शुरू करने में बाधा आने के बाद उन्हें काफी नुकसान सहना पड़ता है. काम में विलंब होने के बाद तय अवधि की सीमा नहीं बढ़ायी जाती है तो देर से काम करने के लिए जुर्माना राशि काटी जाती है. इतना ही नहीं नगर निगम में जमा किया हुआ अग्रधन की राशि भी फंस जाती है. जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
तीसरी बार निकाली गयी निविदा
रोका गया था डीप बोरिंग का काम
रेलवे द्वारा पिछले साल नगर निगम द्वारा रेलवे की जमीन पर दो स्थानों पर जलापूर्ति हेतु डीप बोरिंग करवायी जा रही थी. एनओसी नहीं लिए जाने के कारण रेलवे के अधिकारियों ने काम बंद करवा दिया था. जबकि संवेदक द्वारा बोरिंग की गाड़ी से काम शुरू कर दिया गया था. जबकि एक अन्य स्थान पर बिना एनओसी के ही डीप बोरिंग करवा दी गयी.

Next Article

Exit mobile version