रतन टाटा और चंद्रशेखरन से मिलेंगे टायो के कर्मचारी

जमशेदपुर : संस्थापक दिवस समारोह में हिस्सा लेने शहर आ रहे टाटा संस के रतन टाटा व चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का टायोकर्मी स्वागत करेंगे. इस क्रम में टायो कर्मी अपनी स्थिति से उन्हें पत्र द्वारा अवगत करायेंगे. रविवार को बिष्टुपुर में मजदूर नेता एसएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित टायो संघर्ष समिति की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:48 AM

जमशेदपुर : संस्थापक दिवस समारोह में हिस्सा लेने शहर आ रहे टाटा संस के रतन टाटा व चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का टायोकर्मी स्वागत करेंगे. इस क्रम में टायो कर्मी अपनी स्थिति से उन्हें पत्र द्वारा अवगत करायेंगे. रविवार को बिष्टुपुर में मजदूर नेता एसएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित टायो संघर्ष समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. एसएन सिंह ने मजदूरों को बताया कि रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन का स्वागत करने और

अपनी दशा से अवगत कराने के लिए सूचना पत्र और मेल उन्हें भेजा गया है. प्रशासन और टाटा स्टील से समय मिलने पर एक प्रतिनिधिमंडल पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स लेकर दोनों पदाधिकारियों का स्वागत करेगा और उन्हें अपनी परेशानी से अवगत करायेगा. टायो संघर्ष समिति ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान कोई विरोध या हंगामा नहीं किया जायेगा. चार माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी.

Next Article

Exit mobile version