रेलवे व सुरक्षा बल की छवि हुई धूमिल
आरपीएफ आइजी ने एडीजी रेल को पत्र भेज किया घटना की जांच का अनुरोध, कहा आरपीएफ से भी मांगी गयी रिपोर्ट प्रभात खबर के खुलासे के बाद वर्षों से चल रहे गोलमाल पर जागे अफसर जमशेदपुर : गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस में यात्रियों को डरा-धमकाकर की जा रही वसूली पर रेलवे बोर्ड गंभीर हो गयी है. प्रभात […]
आरपीएफ आइजी ने एडीजी रेल को पत्र भेज किया घटना की जांच का अनुरोध, कहा
आरपीएफ से भी मांगी गयी रिपोर्ट
प्रभात खबर के खुलासे के बाद वर्षों से चल रहे गोलमाल पर जागे अफसर
जमशेदपुर : गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस में यात्रियों को डरा-धमकाकर की जा रही वसूली पर रेलवे बोर्ड गंभीर हो गयी है. प्रभात खबर द्वारा मामले का खुलासा किये जाने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ आइजी ने रेल एडीजी से कड़ी आपत्ति जतायी है. आइजी ने रेल एडीजी को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ही सुरक्षा बलों का दायित्व है, लेकिन इसके विपरीत रेल पुलिस के जवान ट्रेन में यात्रियों को डरा कर अवैध वसूली कर रहे हैं.
इससे रेलवे के साथ ही सुरक्षा बलों की छवि भी धूमिल हो रही है. आरपीएफ आइजी ने पूरे मामले की जांच कराने व दोषी जवानों पर कार्रवाई करने का अनुरोध एडीजी (रेल) से किया है. वहीं दूसरी ओर यात्रियों को डरा-धमका कर उनसे अवैध वसूली करने के मामले की आरपीएफ के सहायक कमांडेंट ने टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार सिंह को जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है. उन्हें यह पता लगाने को भी कहा गया है कि गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस में यात्रियों से वसूली कब से की जा रही है और इस मामले में कौन लोग दोषी हैं? साथ ही इस वसूली में रेल पुलिस के कौन-कौन जवान शामिल हैं? आरपीएफ प्रभारी यह भी पता लगायेंगे कि यह मामला अब तक रेल पुलिस के आला अधिकारियों की नजर में क्यों
नहीं आया?
एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं.गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस में यात्रियों से वर्षों से की जा रही अवैध वूसली की जांच रेल एसपी ने टीम बनाकर शुरू की है. इस टीम में रेल डीएसपी के अलावा रांची रेल थाना प्रभारी व टाटानगर के इंस्पेक्टर शामिल हैं. हालांकि रेल पुलिस की अंदरुनी जांच अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. जांच टीम वीडियो फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. फुटेज में रुपये लेते जवानों की स्पष्ट तसवीर है जिनकी शिनाख्त पुलिस टीम कर रही है. हालांकि एक सप्ताह बाद भी अब तक आरोपी जवानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस में जीआरपी द्वारा अवैध वसूली का मामला
सीसीटीवी फुटेज से होगी दोषियों की शिनाख्त
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पांच दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन कैमरों की निगरानी आरपीएफ के जिम्मे है. आरपीएफ की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता लगायेगी की गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस के आगमन के समय स्टेशन पर किन-किन जवान व अफसरों की ड्यूटी थी और उनकी तैनाती कहां की गयी थी. ऐसे कौन अफसर व जवान उस समय स्टेशन पर मौजूद थे जिनकी ड्यूटी उक्त दिन नहीं थी. इसके अलावा एक माह के दौरान रेल पुलिस के जवानों का डयूटी रोस्टर व उनके स्टेशन पर मौजूदगी की भी जांच की जायेगी. पूरी रिपोर्ट आरपीएफ मुख्यालय के साथ ही एडीजी रेल को भेजी जायेगी.