पॉलीथिन पर लगेगा प्रतिबंध : मुख्यमंत्री

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को स्वच्छ अौर सुंदर बनाने के लिए इसे पॉलीथिन मुक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में निर्णय होगा. वे रविवार को बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू करने अौर चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 6:54 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य को स्वच्छ अौर सुंदर बनाने के लिए इसे पॉलीथिन मुक्त बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की अगली बैठक में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में निर्णय होगा. वे रविवार को बिरसानगर जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एमओयू करने अौर चाकुलिया शहरी जलापूर्ति योजना के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि पॉलीथिन खाने से मां स्वरूपा गायें मर रही हैं. प्रतिबंध के बाद पॉलीथिन का थैला देनेवाले जेल जायेंगे. अब कागज व अन्य चीजों से बने झोले ही इस्तेमाल किये जायेंगे. इससे महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा.