सड़क पार करते आया वाहन की चपेट में, मौत
जमशेदपुर. गोलमुरी आरडी टाटा इंस्टीट्यूट के पास अनियंत्रित 407 की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. व्यक्ति की पहचान भुइयांडीह के सिकंदर उर्फ राजू के नाम से हुई है. शव को गोलमुरी पुलिस ने एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रख दिया है. घटना सोमवार की शाम करीब […]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजू रिफ्यूजी कॉलोनी के पास से गोलमुरी बस्ती की ओर जा रहा था. उसी दौरान सड़क पार करने के दौरान गोलमुरी की ओर से आ रही 407 ने राजू को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. कुछ लोगों ने 407 को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन 407 का चालक तेजी से गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर वाहनों की कतार लग गयी. गोलमुरी की ओर से आने-जाने वाले सड़क पर पूरी तरह से जाम लग गयी.
इस दौरान पहुंचे सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी और गोलमुरी थाना प्रभारी ने सड़क जाम को खाली कराया. गोलमुरी पुलिस ने बताया कि राजू पेशे से स्वीपर का काम करता था. रविवार को घर से निकला था राजू. पुलिस को परिवार के लोगों ने बताया कि राजू रविवार की शाम को घर में परिवार के लोगों से झगड़ा कर निकला था. काफी खोजबीन के बाद भी उसके बारे में जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान राजू के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.