टेल्को वर्कर्स यूनियन: दोनों खेमे ने डीएलसी के समक्ष रखा अपना पक्ष, दावे पर फैसला करेंगे श्रमायुक्त

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार का तख्ता पलट होगा या कार्यकारी अध्यक्ष तोते सहित 16 कमेटी ऑफिस बियररों का यूनियन से निष्कासन होगा. इस मामले की जांच पूरी हो गयी. सोमवार को 4 बजे महामंत्री खेमा ने उपश्रमायुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखा. अपनी अामसभा को सही साबित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:57 AM
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार का तख्ता पलट होगा या कार्यकारी अध्यक्ष तोते सहित 16 कमेटी ऑफिस बियररों का यूनियन से निष्कासन होगा. इस मामले की जांच पूरी हो गयी.

सोमवार को 4 बजे महामंत्री खेमा ने उपश्रमायुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखा. अपनी अामसभा को सही साबित करने और तोते खेमा की आमसभा की पूरी प्रक्रिया को असंवैधानिक बताते हुए संविधान की कॉपी, यूनियन का रजिस्टर सहित अन्य कागजात सौंपा. जबकि तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए अामसभा की वीडियोग्राफी व अखबारों को इसकी सूचना नहीं देने की बात कही. यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष शमशेर खान, शीतल देव मिश्रा ने डीएलसी के समक्ष पक्ष रखा.

वहीं दोपहर 1 बजे गुरमीत सिंह तोते, मो अमाउद्दीन, उत्तम गुप्ता, अजय भगत, प्रकाश विश्वकर्मा ने सीएम को सौंपे गये ज्ञापन की कॉपी, पेपर कटिंग सौंपा. 2 मार्च तक उपश्रमायुक्त राकेश कुमार जांच रिपोर्ट दोनों खेमा से सौंपे गये कागजात, सीडी को श्रमायुक्त के पास भेज देंगे. श्रमायुक्त इस मामले में अंतिम निर्णय लेंगे.
52 कमेटी मेंबरों का समर्थन पत्र
महामंत्री खेमा ने 52 कमेटी मेंबरों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र उप श्रमायुक्त को सौंपा. महामंत्री खेमा ने कहा कि 94 कमेटी मेंबरों में किसके पास अभी भी समर्थन है. डीएलसी ने समय आने पर इस पर निर्णय लेने की बात कही.
पक्ष के साथ विरोधी गुट के दावे का रखा काट
उपश्रमायुक्त के समक्ष महामंत्री- तोते खेमा ने अपना-अपना पक्ष साक्ष्य के साथ एक दूसरे के कमेटी मीटिंग, आमसभा को अवैध करार देने के लिए कई दस्तावेज साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया है. ऐसे में फैसला किसी एक खेमे के पक्ष में आयेगा या दोनों खेमा का दावा खारिज हो जायेगा. इस पर सबकी नजर लगी हुई है.
महामंत्री खेमा का पक्ष
तोते खेमा के रिक्वीजिशन मीटिंग बुलाने का एजेंडा और मिनट्स अलग- अलग हैं. आमसभा में फरर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज सौंपा गया है. महामंत्री खेमा ने आरोप को मजबूत बनाने के लिए फरर्जी हस्ताक्षर का लिस्ट, एक्सल सीट में सौंपा है. इसके अलावा 169 पेज का दस्तावेज, आमसभा में मौजूद 467 कर्मियों का हस्ताक्षर सौंपा है.
तोते खेमा का पक्ष
तोते और उनकी टीम ने कमेटी मीटिंग, आमसभा के कागजात, फोटोग्राफ, अखबारों में छपी खबरें और वीडियोग्राफी सौंपी. साथ ही महामंत्री के कथित आमसभा में मौजूद 101 कर्मचारियों का लिस्ट सौंपा है. जो आमसभा के दिन बी शिफ्ट ड्यूटी में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version