कांड्रा में एयरपोर्ट साइट को केंद्र ने किया खारिज, बोले सीएम टाटा-रांची के बीच लायेंगे हाइपर लूप
जमशेदपुर: कोल्हान के लिए कांड्रा के पास एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने खारिज कर दिया है. कांड्रा के पास स्थल चयन के बाद इसको प्राथमिक मंजूरी तो दे दी गयी थी, लेकिन भारत सरकार ने इसका अध्ययन करने के बाद खारिज कर दिया. तय मानकों पर कांड्रा की जगह को […]
जमशेदपुर: कोल्हान के लिए कांड्रा के पास एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने खारिज कर दिया है. कांड्रा के पास स्थल चयन के बाद इसको प्राथमिक मंजूरी तो दे दी गयी थी, लेकिन भारत सरकार ने इसका अध्ययन करने के बाद खारिज कर दिया. तय मानकों पर कांड्रा की जगह को सही नहीं पाया गया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि कांड्रा के पास के एयरपोर्ट साइट को खारिज कर दिया गया है. अब हम टाटा से रांची के बीच की दूरी कम करने के लिए हाइपर लूप वाले सिस्टम को लाने जा रहे हैं, जिससे करीब आधे घंटे में लोग रांची आना-जाना कर सकेंगे.
फिर एयरपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. दूसरी बार ठंडे बस्ते में गया एयरपोर्ट का मामलाजमशेदपुर के आसपास एयरपोर्ट बनाने का दूसरी बार प्रस्ताव दिया गया था. इस प्रस्ताव को खारिज करने के पहले टाटा स्टील ने गम्हरिया के पास एयरपोर्ट बनाने की साइट विकसित की थी. बाद में जमीन अधिग्रहण समेत अन्य पेंच को देखते हुए इसको भी पहले खारिज कर दिया गया था.