15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच मुक्त अभियान: सीएम की टाटा स्टील-टाटा मोटर्स के साथ बैठक, हुआ फैसला, टाटा स्टील हर साल खर्च करेगी 30 करोड़

जमशेदपुर : झारखंड सरकार प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के अभियान में प्राइवेट कंपनियों, पब्लिक और सरकार के स्तर पर मिलकर काम करना चाहती है. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त अमित कुमार, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन और टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल के […]

जमशेदपुर : झारखंड सरकार प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के अभियान में प्राइवेट कंपनियों, पब्लिक और सरकार के स्तर पर मिलकर काम करना चाहती है. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपायुक्त अमित कुमार, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट काॅरपोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन और टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल के साथ सर्किट हाउस में संयुक्त मीटिंग की.

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 तक टाटा स्टील हर साल करीब 30 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिसमें 15 करोड़ रुपये जमशेदपुर में, जबकि 15 करोड़ रुपये पश्चिमी सिंहभूम में खर्च होंगे. इसके अलावा टाटा मोटर्स भी 45 गांवों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए काम करेगी. काॅरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत कंपनियों को एक फीसदी खर्च करना है.
टाटा मोटर्स स्थानीय उद्योगों को ही देगी ऑर्डर
मुख्यमंत्री ने बताया कि टाटा मोटर्स स्थानीय उद्योगों को ही ऑर्डर देगी. वर्तमान में 60 फीसदी ऑर्डर स्थानीय उद्योगों को मिल रहे हैं. इसको बढ़ाकर 90 फीसदी करने को कहा गया है. आयडा क्षेत्र के उद्योगों को ही यह लाभ मिलेगा. स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के लिए अलग इंतजाम हो रहा है.
जमशेदपुर के सभी बाजारों का पीपीपी मोड पर होगा विकास
मुख्यमंत्री ने बताया कि जमशेदपुर के सारे बाजार बेहतर होंगे. बाजार को नये सिरे से बनाने के लिए प्राइवेट पार्टनर के साथ बातचीत चल रही है.
जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो रांची व दुमका बेस्ट सिटी बनेगा
श्री दास ने कहा कि जमशेदपुर के साथ रांची शहर को भी सुंदर बना बनाया जा रहा है. टारगेट के तहत रांची, बोकारो, धनबाद और दुमका को भी बेस्ट सिटी बनायेंगे.
खैरबनी प्लांट का डीपीआर तैयार
श्री दास ने कहा कि कचरा निष्पादन के लिए खैरबनी प्लांट शुरू कराया जायेगा. वहां जमीन अधिग्रहण कर डीपीआर तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें