गम्हरिया लैम्पस: ऋणियों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम, लोन नहीं चुकाने पर कुर्की
गम्हरिया. ऋणधारकों से ऋण की राशि वापस लेने के लिए गम्हरिया लैम्पस गंभीर नजर आ रहा है. लैम्पस द्वारा बैंक से संबंधित ऋणधारकों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए सूद सहित लोन की राशि लौटाने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. लैम्पस अध्यक्ष बास्को […]
गम्हरिया. ऋणधारकों से ऋण की राशि वापस लेने के लिए गम्हरिया लैम्पस गंभीर नजर आ रहा है. लैम्पस द्वारा बैंक से संबंधित ऋणधारकों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए सूद सहित लोन की राशि लौटाने का निर्देश दिया गया है.
अन्यथा उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. लैम्पस अध्यक्ष बास्को बेसरा ने बताया कि गम्हरिया लैम्पस से ऋण लेने वाले सभी ऋणधारकों की सूची तैयार कर पूर्व में ही उन्हें लोन चुकाने की अपील की गयी, लेकिन उसे नजर अंदाज कर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अगर संबंधित ऋणधारक एक सप्ताह के अंदर सूद समेत ऋण की राशि नहीं लौटाते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती होगी.
986 लोगों के पास हैं दस करोड़. श्री बेसरा ने बताया कि सूची के अनुसार गम्हरिया, आदित्यपुर व जामजोड़ा शाखा से ऋण लेने वाले करीब 986 लोगों के पास लगभग दस करोड़ रुपये बकाये हैं. कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी ऋणधारक लोन चुकाने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. इसका खामियाजा खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है.
लैम्पस में राशि की कमी के कारण खाताधारकों को उनकी जमा राशि का वितरण नहीं हो पा रहा है. जिसके वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि ऋणधारकों में आदित्यपुर शाखा के 646, गम्हरिया के 265 व जामजोड़ा के 75 लोग शामिल हैं.
रोज उमड़ रही है खाताधारकों की भीड़
अपनी जमा राशि वापस मिलने की आस में लैम्पस परिसर में रोजाना खाताधारियों की भीड़ उमड़ रही है. हालांकि लैम्पस में समुचित राशि नहीं होने के कारण खाताधारियों को निराश होकर वापस लौट जाना पड़ रहा है.