कोर्ट गेट से हथियार के साथ युवक पकड़ाया!
जमशेदपुर. जमशेदपुर कोर्ट परिसर के भुइयांडीह गेट पर तैनात जवानों ने एक युवक को हथियार के साथ धर दबोचा. युवक के पकड़े जाने की खबर मिलते ही कोर्ट परिसर में हंगामा होने लगा. जवान उक्त युवक को पकड़कर कोर्ट हाजत में लाये, जहां उसकी शिनाख्त एक पुलिसकर्मी के रूप में की गयी. जवानों को बताया […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर कोर्ट परिसर के भुइयांडीह गेट पर तैनात जवानों ने एक युवक को हथियार के साथ धर दबोचा. युवक के पकड़े जाने की खबर मिलते ही कोर्ट परिसर में हंगामा होने लगा. जवान उक्त युवक को पकड़कर कोर्ट हाजत में लाये, जहां उसकी शिनाख्त एक पुलिसकर्मी के रूप में की गयी.
जवानों को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल कराया गया. बताया जाता है कि जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए पुलिस ने मंगलवार को मॉक ड्रिल कराया गया. इस दौरान पुलिस ने सादे लिबास में एक पुलिसकर्मी को हथियार के साथ कोर्ट परिसर भेजा. लेकिन कोर्ट के मेन गेट पर सादे लिवास वाला पुलिसकर्मी के पहुंचते ही जवानों ने उसे रोक कर उसकी जांच शुरू कर दी. इस दौरान गेट पर तैनात जवानों ने उसके पास से एक हथियार बरामद किया. युवक ने हथियार को पैर के पास छुपा कर रखा था. और कोर्ट में प्रवेश कर रहा था.
हथियार बरामद होने के बाद जवानों ने इसकी सूचना हाजत प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी और सीतारामडेरा पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर सीतारामडेरा पुलिस और हाजत प्रभारी मौके पर पहुंचे. जहां जवानों को बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी पुलिसकर्मी है. पुलिस ने सुरक्षा में तैनात जवानों की सक्रियता की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल करवाया था. जवानों की सक्रियता को देखने के बाद पदाधिकारियों ने गेट पर तैनात जवानों को बधाई दी.