होल्डिंग टैक्स : स्पैरो सॉफ्टेक को तीनों निकायों में मिली जगह, तीनों निकायों में होल्डिंग का सर्वे शुरू
जमशेदपुर. जमशेदपुर तथा मानगो अक्षेस एवं जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में नयी दर पर होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए चयनित एजेंसी मेसर्स स्पैरो सॉफ्टेक ने सर्वे आरंभ कर दिया है. एजेंसी ने तीनों निकायों के प्रधान सड़क, मुख्य सड़क और ब्रांच सड़कों पर बने मकानों, दुकानों, झोपड़ियों आदि का आकलन किया. दूसरी ओर तीनों निकायों […]
दूसरी ओर तीनों निकायों के प्रशासन ने अलग-अलग तीन जनसुविधा केंद्र खोलने की भी पहल की है. इसमें जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत जन सुविधा केंद्र के लिए डीएम लाइब्रेरी का चयन कर जगह मुहैया करायी गयी, जबकि मानगो अक्षेस ने इसके लिए पुराना अक्षेस कार्यालय में जगह मुहैया करायी. इसी तरह जुगसलाई नगरपालिका में दो कमरे जनसुविधा केंद्र खोलने के लिए दिये गये हैं.
15 डिजिट का यूनिक होल्डिंग नंबर मिलेगा. शहर के तीनों निकायों में स्थित मकानों एवं दुकानों आदि को 15 अंकों वाला यूनिक नंबर (होल्डिंग नंबर) दिया जायेगा. इसमें आधार नंबर, नाम, पता आदि की ऑनलाइन जानकारी भी रहेगी. टैक्स वसूली से पूर्व होंगे ये काम. होल्डिंग टैक्स वसूली से पूर्व स्पैरो सॉफ्टेक तीनों निकायों के एक-एक हाउस होल्ड के आंकड़े कंप्यूटर में इंट्री करेगी. इसके बाद घर-घर पहुंचकर लोगों से होल्डिंग टैक्स का फॉर्म भरवाया जायेगा. आदित्यपुर की तरह स्वयं घोषणा पर होगी टैक्स वसूली. आदित्यपुर अक्षेस की तर्ज पर मानगो, जुगसलाई और जमशेदपुर क्षेत्र में भी स्वयं घोषणा सिस्टम से होल्डिंग टैक्स की वसूली की जायेगी. तीनों निकायों के विशेष पदाधिकारियों ने आम लोगों से फील्ड कर्मियों को सहयोग करने की अपील की है.