वर्कर्स कॉलेज: आजसू और अभाविप के प्रदर्शनों से कक्षाएं हो रहीं हैं प्रभावित, कॉलेज कैंपस बना ”अखाड़ा”
जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज पिछले कुछ महीनों से दो छात्र संगठनों की राजनैतिक खींचतान का केंद्र बना हुआ है. इस कारण आये दिन कॉलेज में कामकाज व कक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं. मंगलवार को भी कॉलेज कैंपस में कमोबेश यही स्थिति रही. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज पिछले कुछ महीनों से दो छात्र संगठनों की राजनैतिक खींचतान का केंद्र बना हुआ है. इस कारण आये दिन कॉलेज में कामकाज व कक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं.
मंगलवार को भी कॉलेज कैंपस में कमोबेश यही स्थिति रही. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने अपने-अपने समर्थकों के साथ कॉलेज में प्रदर्शन किया. नारेबाजी व भाषण के शोर के कारण कक्षाएं प्रभावित हुईं. आजसू ने सभा भी की और छात्रों को अपनी उपलब्धियां व कॉलेज प्रशासन की खामियां गिनायी. अंतत: कॉलेज प्रशासन को पुलिस को सूचना देनी पड़ी. पुलिस ने कॉलेज पहुंच कर माइक लेकर सभा कर रहे आजसू समर्थकों को मना किया. इसके बाद उन्होंने माइक हटायी. प्रदर्शन के पश्चात दोनों ही संगठनों की ओर से अपनी मांगों के संबंध में प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया.
वर्कर्स कॉलेज में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद हो : अभाविप
अभाविप समर्थित व कॉलेज छात्र संघ के विवि प्रतिनिधि सागर राय के नेतृत्व में कॉलेज में जल्द एनसीसी इकाई की शुरुआत, भूगोल विभाग विभाग में हेड की व्यवस्था, कॉलेज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने, साइंस व कंप्यूटर लैब की उचित व्यवस्था समेत अन्य मांगें की गयी. इनमें छात्र संघ के शांतनु चक्रवर्ती, कृष्ण पद महतो समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थीं.