एमजीएम कॉलेज: फटे पाइप से पानी में पहुंचा बैक्टीरिया
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पानी में ई कोलाइ बैक्टीरिया पंप हाउस के समीप लिकेज से होकर टंकी तक पहुंचा. यह बैक्टीरिया गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के बीमारी का कारण बना. यह खुलासा स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर द्वारा नई दिल्ली स्थित सर्विलेंस यूनिटको भेजी रिपोर्ट से हुआ है. दिल्ली भेजी गयी रिपोर्ट में सर्विलेंस ऑफिसर द्वारा […]
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पानी में ई कोलाइ बैक्टीरिया पंप हाउस के समीप लिकेज से होकर टंकी तक पहुंचा. यह बैक्टीरिया गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के बीमारी का कारण बना. यह खुलासा स्टेट सर्विलेंस ऑफिसर द्वारा नई दिल्ली स्थित सर्विलेंस यूनिटको भेजी रिपोर्ट से हुआ है.
दिल्ली भेजी गयी रिपोर्ट में सर्विलेंस ऑफिसर द्वारा बताया गसा है कि जिस टंकी के पानी से खाना बनाया गया उस हाॅस्टल में लगा एक्वागार्ड कई दिनों से खराब था. टंकी का पानी ही छात्राएं पीने के लिए काम में ला रही थी. इस पानी में ई कोलाइ बैक्टीरिया मौजूद था. इसके कारण 23 फरवरी की रात दो बजे एक छात्रा को दस्त होना शुरू हुआ. दूसरे दिन तक एक-एक कर हाॅस्टल में रहने वाले 40 छात्राएं इसकी चपेट में आ गयी. 12 का एमजीएम व आठ का टीएमएच में इलाज कराया गया. अन्य को प्राथमिक चिकित्सा के बाद हाॅस्टल भेज दिया गया था.
जांच टीम में शामिल
डॉ साहिर पाल (जिला सर्विलेंस पदाधिकारी), डॉ रीता चौहान (एमजीएम कॉलेज माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के एचओडी ), सुशील कुमार, सुजीत कुमार, सुबोध