14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक लेखा समिति आज करेगी सब लीज में गड़बड़ियों की जांच

जमशेदपुर. स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता वाली विधान सभा की लोक लेखा समिति मंगलवार को चाईबासा से जमशेदपुर आयेगी. समिति दिन के 11 बजे जमशेदपुर परिसदन में जिला प्रशासन, टाटा लीज शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. समिति 59 सब लीज में गड़बड़ी की जांच करेगी. समिति बुधवार अौर गुरुवार को भी शहर में रहेगी. […]

जमशेदपुर. स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता वाली विधान सभा की लोक लेखा समिति मंगलवार को चाईबासा से जमशेदपुर आयेगी. समिति दिन के 11 बजे जमशेदपुर परिसदन में जिला प्रशासन, टाटा लीज शाखा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. समिति 59 सब लीज में गड़बड़ी की जांच करेगी. समिति बुधवार अौर गुरुवार को भी शहर में रहेगी. समिति में राधाकृष्ण किशोर अौर बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी भी सदस्य हैं जिनके बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

जमशेदपुर में बैठक अौर जांच के बाद समिति 24 मार्च को रांची में बैठक कर सब लीज की समीक्षा करेगी. कैग की रिपोर्ट में सब लीज आवंटन में 4700 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट दी है. सीएजी ने 2 फरवरी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में टाटा सब लीज आवंटन में घोर अनियमितता किये जाने तथा इससे 4700 करोड़ रुपये के राजस्व के नुकसान की बात कही है. इसके बाद सब लीज आवंटन की विधान सभा की लोक लेखा समिति से जांच कराने का निर्णय लिया गया था. समिति रांची में दो बार बैठकें कर मामले की समीक्षा कर चुकी है तथा जिला प्रशासन समिति को सब लीज की अॉडिट रिपोर्ट भी भेज चुका है. इससे पूर्व हाईकोर्ट के निर्देश पर तत्कालीन कोल्हान आयुक्त अरुण एवं जिले के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय टीम ने सब लीज के 59 मामलों की जांच की थी. टीम ने इसमें रजिस्ट्री एक्ट, सब लीज समझौते आदि समेत अन्य प्रावधानों के आलोक में सब लीज को अवैध माना था.

बिना नक्शा पास कराये चल रहा है निर्माण
59 सब लीज में से कई स्थलों पर अब भी निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि भवन निर्माण के लिए जमशेदपुर अक्षेस से नक्शा तक पास नहीं कराया गया है. भू राजस्व विभाग के सचिव के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने टीम गठित कर निर्माण कार्य पर रोक लगायी थी. हाईकोर्ट का निर्देश आने के बाद कई सबलीजियों द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें