एसटी-एससी स्टूडेंट की किताब खरीद में हुआ करोड़ों का घोटाला
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कल्याण विभाग द्वारा एसटी, एससी स्टूडेंट अौर पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट के लिए किताब खरीद मामले में करोड़ों का घोटाला हुआ है. सीएजी की आपत्ति के बावजूद गड़बड़ी के खिलाफ अबतक ठोस कार्रवाई नहीं करने को लेकर झारखंड विधानसभा लोक लेखा समिति ने मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन से जवाब तलब […]
जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कल्याण विभाग द्वारा एसटी, एससी स्टूडेंट अौर पोस्ट ग्रेजुएट के स्टूडेंट के लिए किताब खरीद मामले में करोड़ों का घोटाला हुआ है. सीएजी की आपत्ति के बावजूद गड़बड़ी के खिलाफ अबतक ठोस कार्रवाई नहीं करने को लेकर झारखंड विधानसभा लोक लेखा समिति ने मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन से जवाब तलब किया.
नियम ताक पर रखकर कैसे किताब की खरीद हुई, घोटाला पकड़ में आने के बाद किये गये कार्रवाई मामले में लिखित रिपोर्ट ली. खासकर टेंडर के बजाय एक ही ठेकेदार से कम स्टूडेंट की जगह बड़ी संख्या में किताब की आपूर्ति करवा कर सरकारी राजस्व को चूना लगाया. इतना ही नहीं, बाजार मूल्य से ज्यादा कीमत में कीताबें खरीदी गयी.
एक्साइज, सेल्स टैक्स में गड़बड़झाला पकड़ाने के बावजूद जवाब गोल-मोल. सीएजी की रिपोर्ट में एक्साइज अौर सेल टैक्स में सरकारी राजस्व को चूना लगाने अौर गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद विभागीय पदाधिकारी ने जो जवाब सौंपा, इसे लोक लेखा समिति ने गोलमोल अौर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया. लोक लेखा समिति ने समीक्षा में पाया कि एक्साइज, सेल टैक्स में जहां गड़बड़ी पकड़ी गयी, वहां कार्रवाई के नाम पर सर्टिफिकेट केस करने अौर सरकारी राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू करने की जवाब पर असंतोष जताया.