मानगो में 6, करनडीह-जुगसलाई में 4 घंटे ठप रहेगी बिजली

जमशेदपुर: बुधवार को शहर के गैर कंपनी इलाकों के कुल 24 फीडरों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसमें सोनारी दोमुहानी से मानगो के बीच 33 केवी हाई टेंशन का एक अतिरिक्त तार खींचा जायेगा. इसके कारण गम्हरिया पावर ग्रिड से मानगो एवं कुंवर बस्ती पावर सबस्टेशनों को सुबह दस बजे से लेकर शाम चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 8:22 AM
जमशेदपुर: बुधवार को शहर के गैर कंपनी इलाकों के कुल 24 फीडरों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी. इसमें सोनारी दोमुहानी से मानगो के बीच 33 केवी हाई टेंशन का एक अतिरिक्त तार खींचा जायेगा. इसके कारण गम्हरिया पावर ग्रिड से मानगो एवं कुंवर बस्ती पावर सबस्टेशनों को सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक कुल छह घंटे तक 33केवी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

इससे मुंशी मुहल्ला, जाकिरनगर, पीएचइडी,कुंवर बस्ती, मानगो, डिमना-1, डिमना 2, आजादनर फीडर, एमजीएम फीडर, आस्था फीडर, रूरल फीडर व बालीगुमा व आस-पास के इलाके प्रभावित होंगे. इसी तरह गोलमुरी से जेम्को के बीच 33 केवी हाईटेंशन मेन लाइन में झूलते तारों को ऊंचा करने के लिए छह नये पोल लगाने का काम किया जायेगा.

इससे सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक कुल चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगा. इससे जुगसलाई डिकोस्टा फीडर, स्टेशन रोड, करनडीह, बागबेड़ा,परसुडीह, सुंदरनगर, खासमहल, सरजमदा, बारीगोड़ा, बावनगोड़ा अौर सरजामदा आदि इलाके प्रभावित होगा. यह जानकारी जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा ने दी.

Next Article

Exit mobile version