धरना, प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी गेट पर कंपनी के अलावा पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात थे. इस दौरान नौकरी के लिए 665 युवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया. शाम पांच बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ.
Advertisement
प्रदर्शन: कांग्रेस के बैनर तले टिमकेन अौर लाफार्ज कंपनी गेट पर दिया धरना, मांग की नौकरी में मिले स्थानीय को प्राथमिकता
जमशेदपुर : कंपनी में स्थानीय युवकों के िनयोजन समेत अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस के बैनर तले मंगलवार को टिमकेन व लाफार्ज कंपनी गेट पर अलग-अलग धरना अौर प्रदर्शन किया गया अौर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. टिमकेन गेट पर प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने तथा लाफार्ज कंपनी गेट परपूर्व प्रदेश […]
जमशेदपुर : कंपनी में स्थानीय युवकों के िनयोजन समेत अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस के बैनर तले मंगलवार को टिमकेन व लाफार्ज कंपनी गेट पर अलग-अलग धरना अौर प्रदर्शन किया गया अौर प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. टिमकेन गेट पर प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने तथा लाफार्ज कंपनी गेट परपूर्व प्रदेश सचिव विजय यादव ने किया. नेताअों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं की गयी तो अांदोलन को अौर तेज किया जायेगा.
टिमकेन गेट खोल अंदर घुसे कांग्रेसी , मची अफरा- तफरी ः प्रदर्शन के दौरान अचानक कांग्रेसी नेता टिमकेन कंपनी गेट खोल कर कंपनी परिसर में घुस गये. जिससे थोड़ी देर के लिए गेट पर अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाद में कांग्रेस नेता स्वयं बाहर आ गये.
धरना, प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी गेट पर कंपनी के अलावा पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात थे. इस दौरान नौकरी के लिए 665 युवकों ने रजिस्ट्रेशन कराया. शाम पांच बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ.
टिमकेन गेट पर प्रदर्शन में शामिल थे: जिला अध्यक्ष विजय खां, पीएन झा, अपर्णा गुहा, संजय सिंह आजाद, बबलू झा, एलबी सिंह, फिरोज खान, पवन कुमार बबलू, राजकिशोर यादव, सौरभ झा, लड्डू पांडेय, चंदन पांडेय, मौलाना असार खान, गीता सिंह, रंजनीश कुमार, राम स्वरूप यादव, शहनवाज अहमद सहित कई नेता.
लाफार्ज गेट पर प्रदर्शन में शामिल थे : विजय यादव, ज्योतिष कुमार यादव, राकेश साहू, सामंतो कुमार, राजेश सिंह राजू, रामाकांत करूवा, नसरीन बेगम, सनातन भगत, सोनू यादव, राजेश चौधरी, शैलेंद्र सिंह, सोनू सिंह, लव कुमार निराला, वीरेंद्र पांडेय समेत अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement