एडीएल सोसाइटी की मतगणना कल

जमशेदपुर: एडीएल सोसायटी में विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान की गिनती 10 मार्च को 11 बजे से शुरू होगी. यह जानकारी चुनाव पदाधिकारी रहे जीएमएस राव ने दी. वे बुधवार को एडीएल सोसायटी साकची में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मतदान की गिनती जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:32 AM
जमशेदपुर: एडीएल सोसायटी में विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान की गिनती 10 मार्च को 11 बजे से शुरू होगी. यह जानकारी चुनाव पदाधिकारी रहे जीएमएस राव ने दी. वे बुधवार को एडीएल सोसायटी साकची में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मतदान की गिनती जिला सहकारिता पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम की देखरेख में होगी. प्रशासन की तरफ से इसकी जानकारी सभी संबंधित अधिकारी को दे दी गयी है. इसमें एडीएल सोसायटी के किसी भी सदस्य की भागीदारी नहीं होगी. गिनती हिंदी मीडियम ब्लॉक में होगी. श्री राव ने बताया कि इस संबंध में सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों को जानकारी दे दी गयी है.
स्ट्रांग रूम में सील है मतपेटी
पिछले साल 25 सितंबर को सोसायटी के विभिन्न पदों के लिए मतदान हुआ था. लेकिन प्रतिपक्ष द्वारा मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाने के बाद गिनती रोक दी गयी थी. इसके बाद मतपेटी स्ट्रांग रूम में सील कर दी गयी थी. स्ट्रांग रूम को भी सील कर दिया गया था. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया और मतपेटी की रक्षा के लिए अलग से सुरक्षा गार्ड रखा गया. जानकारी दी गयी कि अब 10 मार्च को प्रशासन के सामने ही स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में वाइ ईश्वर राव, वी शंकर राव, ए वी रामाराव व अन्य मौजूद थे.

चुनाव मैदान अध्यक्ष पद के लिए वाइ ईश्वर राव व ए वी राव के बीच टक्कर है. जबकि वाइस प्रेसिडेंट पद पर वी शंकर राव , वी रविशंकर एवं एनवीआर मूर्ति व पी सत्या राव आमने-सामने है. वहीं जनरल सेक्रेटरी के एक के लिए के गुरुनाथ राव व मज्जी रवि कुमार के बीच निर्णय मतगणना में सामने आना है.
25 सितंबर 2016 को मतगणना क्यों नहीं हुई? आज इसमें क्या बदलाव आ गया जो गणना हो रही है. मतपेटी कहां बंद थी, किसकी देखरेख में छह महीने रही यह देखा जाना चाहिए था. यह नेचुरल जस्टिस के खिलाफ है.
– एवी राव, प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी (प्रतिपक्ष)
शासन के आदेश का इंतजार कर रहे थे. हमलोगों ने रिइलेक्शन या मतगणना की मांग की थी. इंक्वायरी के बाद प्रशासन द्वारा मतगणना कराने का फैसला लिया गया. अब उन्हीं की देखरेख में सब कुछहे
रहा है. – वाई ईश्वर राव, प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी (सत्ता पक्ष)
प्रशासन के आदेश की कापी नहीं मिली है. चुनाव पदाधिकारी रहे जीएमएस राव ने ह्वाट्सएप पर सूचना दी है. हमलोगों को बैठक की जानकारी नहीं दी गयी. उनका झुकाव सत्ता पक्ष की तरफ है. नौ मार्च को बैठक में रणनीति बनेगी.
मज्जी रवि कुमार,जनरल सेक्रेटरी प्रत्याशी

Next Article

Exit mobile version