उपश्रमायुक्त ने श्रमायुक्त को भेजी जांच रिपोर्ट, टेल्को वर्कर्स यूनियन के दोनों गुट वैध नहीं
जमशेदपुर. टेल्को वर्कर्स यूनियन का दोनों में से कोई गुट वैध नहीं है. किसी गुट में पारदर्शिता या सच्चाई नहीं है. उप श्रमायुक्त राकेश प्रसाद ने जांच में यह पाया है. सूत्रों के मुताबिक उपश्रमायुक्त ने श्रमायुक्त को सौंपी जांच रिपोर्ट में दोनों पक्षों के बयानों और पक्षों की तमाम जानकारियों के साथ ही अपना […]
महामंत्री व तोते खेमे से प्राप्त दस्तावेजों के अध्ययन के बाद उप श्रमायुक्त राकेश प्रसाद द्वारा भेजी रिपोर्ट पर अब अंतिम फैसला अब श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार ही लेंगे. मामले में श्रमायुक्त का फैसला आने तक टेल्को वर्कर्स यूनियन के दोनों पक्षों की धड़कनें बढ़ी रहेंगी.
क्या है पूरा मामला : टेल्को यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते गुट ने 11 दिसंबर, 2017 को एजीएम बुलाकर अध्यक्ष अमलेश व महामंत्री प्रकाश कुमार को अपदस्थ कर रिक्त पदों पर नये लोगों को बहाल करने की घोषणा करते हुए उनके नाम रजिस्टर बी में मान्यता देने का आग्रह श्रमायुक्त से किया था. वहीं, इससे पूर्व अध्यक्ष और महामंत्री कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को निष्कासित कर चुके हैं. ऐसे में कौन यूनियन सही है, इसकी जांच की गयी थी. तोते गुट ने श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्टार को पत्र भेजकर अपनी यूनियन को रजिस्टर बी में दर्ज करने की मांग की थी.