मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ायी गयी

मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर सोनारी एयरपोर्ट पर दो चक्र की घेराबंदी की गयी भाजपा नेता से लेकर मीडियाकर्मी तक की सुरक्षा जांच हुई जमशेदपुर : जनवरी में खरसावां में हुए मुख्यमंत्री के विरोध के बाद से उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री जब सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दो चक्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 6:39 AM
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर सोनारी एयरपोर्ट पर दो चक्र की घेराबंदी की गयी
भाजपा नेता से लेकर मीडियाकर्मी तक की सुरक्षा जांच हुई
जमशेदपुर : जनवरी में खरसावां में हुए मुख्यमंत्री के विरोध के बाद से उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री जब सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे तो दो चक्र की घेराबंदी की गयी थी.
एयरपोर्ट में बिना चेकिंग के किसी को अंदर नहीं भेजा जा रहा था. एक चक्र की सुरक्षा जैप वन के हवाले थी. इसी तरह आइबी की पूरी टीम की भी घेराबंदी कर दी गयी थी. उनके आसपास किसी को फटकने तक नहीं दिया जा रहा था. मुख्यमंत्री के भाषण स्थल के आसपास भी किसी को आने नहीं दिया जा रहा था. सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी रैंक के ऑफिसर को दी गयी थी, जबकि डीएसपी रैंक के ऑफिसर इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे. हर जिले में उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक को खुद कमान संभालने को कहा गया है.
देश के टॉप 20 में शामिल हो जमशेदपुर एनआइटी : मुख्यमंत्री : अगले दो साल में एनआइटी जमशेदपुर देश के टॉप 20 संस्थानों में शामिल हो, इसके लिए सभी कड़ी मेहनत करें. राज्य सरकार संसाधन उपलब्ध कराने को तैयार है. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. वे गुरुवार को एनआइटी जमशेदपुर में लेक्चर हॉल के शिलान्यास करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version