प्रतिष्ठित इसरो साइंटिस्ट परीक्षा में देश का टॉपर बना झारखंड का प्रवीण कुमार चौधरी

जमशेदपुर : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की साइंटिस्ट सह इंजीनियर की परीक्षा में गम्हरिया निवासी प्रवीण कुमार चौधरी (24) ने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. प्रवीण गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के समीप स्थित मेघराज टावर निवासी राजेंद्र प्रसाद चौधरी के पुत्र हैं. उनके पिता गम्हरिया में ईंट भट्ठा संचालक हैं, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 7:17 AM
जमशेदपुर : इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की साइंटिस्ट सह इंजीनियर की परीक्षा में गम्हरिया निवासी प्रवीण कुमार चौधरी (24) ने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. प्रवीण गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के समीप स्थित मेघराज टावर निवासी राजेंद्र प्रसाद चौधरी के पुत्र हैं.
उनके पिता गम्हरिया में ईंट भट्ठा संचालक हैं, जबकि मां संतोष देवी हाउस वाइफ हैं. इसरो की साइंटिस्ट सह इंजीनियर के इलेक्ट्रानिक्स विषय की परीक्षा जुलाई 2016 में हुई थी. प्रवीण यूपीएससी के इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की तैयारी कर रहे थे. इस बीच उन्होंने इसरो की साइंटिस्ट सह इंजीनियर एससी की परीक्षा दी. उनका सपना रॉकेट इंजीनियर बनने का है, ताकि देश की सैन्य ताकत से लेकर विज्ञान के क्षेत्र में अग्रणी बना सके.
प्रवीण ने मैट्रिक की परीक्षा केपीएस गम्हरिया व इंटर नरभेराम हंसराज स्कूल, बिष्टुपुर से की है. ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित सीवी रमण तकनीकी संस्थान से बी-टेक की डिग्री हासिल की. वह ओड़िशा के बीजू पटनायक विश्वविद्यालय का गोल्ड मेडलिस्ट (इंजीनियरिंग के क्षेत्र में) रहा है. इसके बाद दिल्ली में यूपीएससी के इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की तैयारी शुरू की.

Next Article

Exit mobile version