दूसरों की गाड़ियों को देखकर जलता था यह शख्स, करता था यह काम
सीनी: सीनी में वाहन जलाने के मामले पर ओपी पुलिस व सरायकेला थाना की पुलिस के संयुक्त प्रयास से पर्दाफाश हो गया है. मामले के मुख्य आरोपी बीएच राजा राव सीनी पलाशडीह निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सीनी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राकेश बंसल ने बताया […]
सीनी: सीनी में वाहन जलाने के मामले पर ओपी पुलिस व सरायकेला थाना की पुलिस के संयुक्त प्रयास से पर्दाफाश हो गया है. मामले के मुख्य आरोपी बीएच राजा राव सीनी पलाशडीह निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सीनी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राकेश बंसल ने बताया कि सीनी में विगत दो मार्च के रात्रि में घर के बहार खड़ी पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया था इसमें सीनी ओपी की पुलिस जीप भी शामिल थी. इसके ठीक तीन दिन पश्चात पांच मार्च को भी दो वाहन को जलाने का प्रयास किया गया था. मामले पर पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी बीएच राजा राव को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से वाहन जलाने के प्रयुक्त में लायी जाने वाली लुंगी,गमछा,किरासन तेल का बोतल,काले रंग का प्लास्टिक सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया है.
सुखी संपन्न लोगों को देख करजलन की भावना में देता था घटना को अंजाम एसपी ने बताया कि आरोपी बीएच राजा राव को जिंदगी में कुछ नहीं कर पाने का मलाल था व सुखी संपन्न लोगों को देख करजलन के भावना से मन अशांत रहता था. आरोपी को अपने हमउभ्र के लोगों को सुखी देखता था जबकि खुद गरीबी से तंग था जिसके कारण लोगों के वाहनों को आग लगा कर नुकसान पहुंचा मन को शांत करने के लिए उसने वाहनों में आग लगाने की योजना बनायी व रात्रि में घर के बहार खड़े वाहनों को आग लगाने की घटना को अंजाम दिया.