सीएम निर्माणाधीन लुपुंगडीह व लुआबासा पुल देखने पहुंचे
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी को कनेक्ट करनेवाले निर्माणाधीन दो पुलों लुपुंगडीह और लुआबासा का निरीक्षण किया. इस क्रम में घोड़ाबांधा के पास सड़क में उनकी गाड़ी फंस गयी. तब वे कार छोड़ सफारी से आगे बढ़े. इस दौरान कीचड़ में भी उनकी गाड़ी फंस गयी. बाद में किसी तरह […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी को कनेक्ट करनेवाले निर्माणाधीन दो पुलों लुपुंगडीह और लुआबासा का निरीक्षण किया. इस क्रम में घोड़ाबांधा के पास सड़क में उनकी गाड़ी फंस गयी. तब वे कार छोड़ सफारी से आगे बढ़े. इस दौरान कीचड़ में भी उनकी गाड़ी फंस गयी. बाद में किसी तरह वे पुल तक पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पुल का अप्रोच रोड नहीं बनने पर अधिकारियों को तत्काल पुल के बगल में एक और पुल बनाने को कहा़ उन्होंने अधिकारियों को तत्काल डीपीआर बनाने कानिर्देश दिया.
लुपुंगडीह पुल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री टेल्को होते हुए घोड़ाबांधा की ओर निकले. वहां पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का घर पार करने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे लुआबासा का पुल देखने बढ़े. जैसे ही घोड़ाबांधा से नीचे गये, वहां की कच्ची सड़क में उनकी कार फंस गयी. फिर किसी तरह पुल के नजदीक तक पहुंचे.
अप्रोच रोड बनाना प्राथमिकता : मुख्यमंत्री ने कहा कि पुल का निर्माण हो जाने से आवागमन की सुविधाएं बढ़ेंगी. उन्होंने अप्रोच रोड बनाने और नया पुल बनाने को कहा गया है.