मेक इन इंडिया ट्रेड फेयर में लगायेंगे स्टॉल, स्वावलंबी बनेंगे शहर के किन्नर, करेंगे रोजगार
जमशेदपुर: ट्रेन में भीख मांग कर हमारी लाइफ नहीं बन सकती, इसलिए हमने मेहनत कर रोजगार का रास्ता चुना है, ताकि खुद का भविष्य संवारने के साथ-साथ दूसरे किन्नरों का भी भविष्य संवार सकें, उन्हें रोजगार दे सकें. यह कहना है थर्ड जेंडर के आदित्यपुर निवासी अमरजीत का. अमरजीत बताते हैं कि उन्होंने अपने 3 […]
रोजगार की की ओर कदम बढ़ाने की परेरणा उन्हें इन्हीं से मिली. यह पहला मौका होगा जब गोपाल मैदान में ‘मेक इन इंडिया ट्रेड फेयर’ नाम से 18 से 26 मार्च तक में लगनेवाले मेले में हम अपना भी स्टॉल लगाएंगे. जिसमें हम हल्दी, जीरा, धनिया, मिर्च, गर्म मसाला, चाट मसाला पाउडर की बिक्री करेंगे. फिलहाल हम इसे सोनारी में ही दुकान से पिसाकर तैयार कर रहे हैं. शहर में कर रहे हैं सोशल वर्क : हमने उत्थान नाम की सामाजिक संस्था बनायी है, जिसके बैनर तले हम समय-समय पर सामाजिक काम करते हैं. हमने शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे मानगो, आदित्यपुर, कदमा, बिष्टुपुर में बॉक्स लगाये हैं. इन बॉक्स में कोई भी व्यक्ति, जिसके पास दवाइयां हैं और वे एक्सपायर्ड नहीं हैं, उसमें डाल सकता है, यह जरूरतमंद के काम आ सकेगा. हमारी साथी बॉबी कपड़ों की अच्छी डिजाइनिंग करती है. हमलोग आगे लोन लेकर खुद का काम करने की सोच रहे हैं, जिसमें हम बुटिक चलाएंगे व दूसरों को भी जोड़ंेगे.
