टेल्को वर्कर्स यूनियन विवादः श्रमायुक्त अवकाश से लौटे, इस सप्ताह अा सकता है फैसला

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में चल रहे विवाद पर श्रमायुक्त का फैसला इस सप्ताह अा सकता है.श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिोस्ट्रार मंगलवार को छुट्टी से लौट आये हैं. यूनियन का दोनों खेमे ने उपश्रमायुक्त के पास अपने- अपने दावे से संबंधित दस्तावेज जमा किये हैं. ऐसे में दोनों खेमा का दावा खारिज होगा या किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 9:16 AM
जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन में चल रहे विवाद पर श्रमायुक्त का फैसला इस सप्ताह अा सकता है.श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिोस्ट्रार मंगलवार को छुट्टी से लौट आये हैं. यूनियन का दोनों खेमे ने उपश्रमायुक्त के पास अपने- अपने दावे से संबंधित दस्तावेज जमा किये हैं. ऐसे में दोनों खेमा का दावा खारिज होगा या किसी एक खेमा के पक्ष में फैसला आयेगा. इस पर अंतिम निर्णय श्रमायुक्त को लेना है.
सभी विकल्प है खुले ः श्रमायुक्त के पास सभी विकल्प खुले हुए हैं. जरूरत पड़ने पर श्रमायुक्त दोनों पक्ष (महामंत्री अौर तोते खेमा) को अपना- अपना पक्ष रखने रांची भी तलब कर सकते हैं. हालांकि ऐसी संभावना कम दिख रही है. हाइकोर्ट भी जा सकता है मामला ः यूनियन में चल रहे विवाद को जानकार हाइकोर्ट जाना तय मान रहे हैं. जानकारों का कहना है कि श्रमायुक्त का फैसला चाहे किसी भी खेमा के पक्ष में आये. एक खेमा मामले को लेकर हाइकोर्ट में चुनौती दे सकता है.
फैसले के बाद ग्रेड रिवीजन वार्ता ः श्रमायुक्त के फैसले के बाद ही कर्मचारियों के लंबित ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन – यूनियन के बीच बातचीत शुरू होगी. प्रबंधन की नजर भी श्रमायुक्त के फैसले पर टिकी हुई है. कहा जा रहा है कि महामंत्री खेमा द्वारा एमओपी का विरोध करने की वजह से भी प्रबंधन ने वार्ता को फिलहाल लंबित रखा है. 1 अप्रैल 2016 से ग्रेड रिवीजन लंबित है.

Next Article

Exit mobile version